26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा में फ्लावर मिल पर छापा

Advertisement

दाता, दरभंगा/ पटना : आयकर विभाग ने गुरुवार को कृष्ण भोग व राजभोग ब्रांड से आटा, सूजी, मैदा व अन्य खाद्य पदार्थो का उत्पादन करनेवाली मशहूर फ्लावर मिलों के कुल 27 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान गुप्ता औद्योगिक घराने द्वारा करोड़ों रुपये के आयकर की चोरी का मामला उजागर हुए है. आयकर विभाग की […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

दाता, दरभंगा/ पटना : आयकर विभाग ने गुरुवार को कृष्ण भोग व राजभोग ब्रांड से आटा, सूजी, मैदा व अन्य खाद्य पदार्थो का उत्पादन करनेवाली मशहूर फ्लावर मिलों के कुल 27 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान गुप्ता औद्योगिक घराने द्वारा करोड़ों रुपये के आयकर की चोरी का मामला उजागर हुए है. आयकर विभाग की यह छापेमारी पटना समेत मुजफ्फरपुर, दरभंगा, हाजीपुर, दानापुर, धनबाद, जमशेदपुर और दिल्ली में की गयी है. इसमें दो सौ से भी अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है. छापेमारी का काम अभी पूरा नहीं हो सका है. आयकर विभाग के निदेशक (अन्वेषण) कुमार संजय ने कहा कि अभी कई स्थानों पर छापेमारी जारी है. पटना में गुप्ता परिवार के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित भव्य बंगला और कावेरी अपार्टमेंट स्थित फ्लैट की भी तलाशी ली जा रही है. छापेमारी में आयकर विभाग को कुछ ऐसे दस्तावेज भी हाथ लगे हैं, जिससे पता चलता है कि इस घराने के फ्लावर मिलों द्वारा उत्पादित खाद्य सामग्री और उसकी सप्लाइ में जमीन-जमीन का अंतर है.

गुप्ता घराने की दानापुर फ्लावर मिल, गुप्ता न्यूट्रिशन प्राइवेट लिमिटेड, स्टार फ्लावर मिल, वैशाली फ्लावर मिल, रिवर वैली फ्लावर मिल, मिथिला फ्लावर मिल और दरभंगा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नामक खाद्य प्रसंस्करणइ इकाइयां व फ्लावर मिलें चल रही हैं. छापेमारी के क्रम में दोपहर तक आयकर विभाग को 80 लाख नकद समेत तीन दर्जन बैंक खाते और एक दर्जन बैंक लॉकर के कागजात हाथ लगे हैं.

नकदी का यह आंकड़ा बढ़ सकता है. फिलहाल इन बैंक खातों और लॉकरों की तलाशी की काम अभी शुरू नहीं किया गया है. आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि गुप्ता घराने का दिल्ली के ग्रेटर कैलाश फेज -2 और सफदरजंग एनक्लेव में भी आलीशान बंगला है. उन बंगलों की भी तलाशी ली जा रही है.

इस घराने में कई पार्टनर हैं, जो एक ही परिवार से आते हैं और सभी औद्योगिक इकाइयों में सबका शेयर है. कुमार संजय के अनुसार, कई अन्य स्थानों की तलाशी का काम अभी शुरू भी नहीं हो सका है. दरभंगा के ठिकानों को आयकर विभाग ने फिलहाल सील कर दिया है. उसकी तलाशी का काम बाद में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें