राज्य में बढ़ा अपराध का ग्राफ

जाले की चुनावी सभा में बोले सुशील मोदी जाले/कमतौल (दरभंगा) : उपचुनाव दस विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है. पांच जगहों के विधायक सांसद बन गये हैं. यह बात तो समझ में आ रही है. जाले व राजनगर में उपचुनाव क्यों हो रहा है? यह थोपा गया चुनाव है. उक्त बातें गुरुवार को जाले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 4:18 AM

जाले की चुनावी सभा में बोले सुशील मोदी

जाले/कमतौल (दरभंगा) : उपचुनाव दस विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है. पांच जगहों के विधायक सांसद बन गये हैं. यह बात तो समझ में आ रही है. जाले व राजनगर में उपचुनाव क्यों हो रहा है? यह थोपा गया चुनाव है. उक्त बातें गुरुवार को जाले में गांधी चौक के पास भाजपा की आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं.

मोदी ने कहा, भाजपा के पूर्व विधायक विजय कुमार मिश्र जो सुपौल जिला के निवासी हैं, को जाले की जनता ने जिताने का काम किया. स्व ललित बाबू के पुत्र होने की वजह से भाजपा ने मान-सम्मान दिया. अपने तो विधान पार्षद बन गये, अब पुत्र को विधायक बनाना चाहते हैं. यह बात जाले की जनता समझ चुकी है. अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो विकास के लिए जितनी राशि की जरूरत होगी, हम उसे केंद्र से लेकर आयेंगे. उन्होंने कहा, लालू व नीतीश कुमार मिलकर बिहार में फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं. इसे जनतासमझ चुकी है. इनकी मंशा कामयाब नहीं होगी.

उन्होंने जाले की जनता से अपील की कि सात बार कांग्रेस, चार बार लालू और दो बार नीतीश को मौका दिया. अबकी बार भाजपा को एक मौका दें. उन्होंने कहा कि भाजपा को पंद्रह साल का मौका देंगे तो प्रदेश में दूध-दही की नदी बहा देंगे. मोतिहारी में केन्द्रीय विद्यालय, दीघा में रेल पुल, भिपटयाही में रेल सह सड़क पुल भाजपा की देन है.

प्रदेश में आगामी विस चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने की बात पर जोर देते हुए मोदी कहा, केंद्र में भाजपा की सरकार आपने बना दी. यानी आपने कुरता तो पहना दिया. अबकी बार पैजामा भी पहना दीजियेगा, ऐसा हमें विश्वास है. उन्होंने कहा, लालू-नीतीश का गंठबंधन होते ही राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है. उनकी नैया डूबने से कोई बचा नहीं सकता. उन्होंने नीतीश कुमार के इस्तीफा दिये जाने की बात पर चुटकी लेते हुए कहा, नरेंद्र मोदी से दुश्मनी की वजह से उन्होंने कुरसी का त्याग कर दिया.

ललकारते हुए कहा कि हिम्मत है तो अगला चुनाव महादलित के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा करें. उन्होंने आशा बहनों, विकास मित्रों और नियोजित शिक्षकों से चुनाव में मदद करने की अपील करते हुए कहा, हमारी सरकार बनेगी तो हम भी उनकी मदद करेंगे. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 में से 31 और मधुबनी से हुकुमदेव नारायण यादव को जिताने के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई दी.

सिंहवाड़ा अंचल के प्रखंड अध्यक्ष रमेश नारायण मल्लिक के असामयिक निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए उन्होंने भाजपा के स्थानीय प्रत्याशी राम निवास प्रसाद को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.

इससे पहले श्री मोदी का मिथिला की रीति-रिवाज के अनुसार पाग-चादर और मखान की माला पहनकर स्वागत किया गया. सभा की अध्यक्षता जाले अंचल के प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद व मंच संचालन मीडिया प्रभारी राम प्रवेश ठाकुर ने की. सभा मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, भाजपा विधायक उषा विद्यार्थी, संजय सरावगी, गोपालजी ठाकुर, अशोक यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रमोद कुमार चौधरी, किसान मोरचा के रत्नेश सिंह, लोकसभा प्रभारी सुफल झा, धर्मशीला गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version