Loading election data...

जदयू बड़ी पार्टी के रूप में उभरी तो आपत्ति नहीं : कांग्रेस

पटना : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के उस बयान पर कांग्रेस ने नरम रुख अपनाया है. कांग्रेस ने कहा है कि 2015 के विधानसभा चुनाव बाद जदयू यदि सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती है और नीतीश कुमार इसके नेता निर्वाचित होते हैं, तो पार्टी को इसमें कोई आपत्ति नहीं है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 4:23 AM

पटना : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के उस बयान पर कांग्रेस ने नरम रुख अपनाया है. कांग्रेस ने कहा है कि 2015 के विधानसभा चुनाव बाद जदयू यदि सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती है और नीतीश कुमार इसके नेता निर्वाचित होते हैं, तो पार्टी को इसमें कोई आपत्ति नहीं है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार उस समय फॉर्मेबल मुख्यमंत्री के उम्मीदवार रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज की तरह जदयू 2015 के विधानसभा चुनाव में भी सबसे बड़े दल के रूप में सामने आता है, तो उसके नेता कौन होंगे, यह जदयू को तय करना है. जदयू नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुनती है, तो इसमें कांग्रेस को आपत्ति नहीं होगी.

बिहार में बनेगी हमारी सरकार : एनडीए

चाहे कोई कितना भी जोर लगा ले, विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी और सीएम भाजपा का होगा.

शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रवक्ता

नरेंद्र मोदी की लहर से डर कर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार एक हुए हैं. लेकिन, एक साथ हो कर भी वे नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं.

रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री

लोजपा अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version