सीएसपी संचालक की हत्या कर पांच लाख लूटे, बरामद

बेगूसराय : लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाइपास ओवरब्रिज के पास शनिवार को अपराधियों ने एसबीआइ के सीएसपी संचालक की हत्या कर पांच लाख रुपये लूट लिये. मृत सीएसपी संचालक शशि कुमार मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा निवासी मुक्तेश्वर कुंवर के पुत्र थे. पुलिस ने लूट के पांच घंटे बाद रुपये को बरामद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 4:56 AM

बेगूसराय : लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाइपास ओवरब्रिज के पास शनिवार को अपराधियों ने एसबीआइ के सीएसपी संचालक की हत्या कर पांच लाख रुपये लूट लिये. मृत सीएसपी संचालक शशि कुमार मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा निवासी मुक्तेश्वर कुंवर के पुत्र थे. पुलिस ने लूट के पांच घंटे बाद रुपये को बरामद कर लिया और मृतक के चचेरे भाई को प्रभात कुमार को गिरफ्तार किया है़

नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि शक के आधार पर मृतक के चचेरे भाई को उठाया गया, पूछताछ में उसने अपराध को कबूल किया. बताया जाता है सीएसपी संचालक शशि कुमार बेगूसराय स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पांच लाख रुपये निकालकर सहकर्मी अजय कुमार साथ बाइक से सीएसपी केंद्र राजौरा जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version