जो कहा, उसे पूरा भी किया
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ताजा पोस्ट पटना : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया फेसबुक पर ताजा पोस्ट में मुख्यमंत्री के रूप में किये गये कार्यो का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि 2006 से पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर मैंने बिहारवासियों के समक्ष अपने सिद्धांतों […]
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ताजा पोस्ट
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया फेसबुक पर ताजा पोस्ट में मुख्यमंत्री के रूप में किये गये कार्यो का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि 2006 से पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर मैंने बिहारवासियों के समक्ष अपने सिद्धांतों को रखा है.
हमने जो भी कहा, उसी रास्ते पर चला और उसे पूरा भी किया. नेतृत्व की ताकत कहने में नहीं, करने में होती है. हमने नया बिहार बनाने का संकल्प लिया. आज जब आप पीछे मुड़ कर देखेंगे, तो यकीन होगा कि हमने जो कहा, उसी पर चला भी. 15 अगस्त, 2006 को हमने बिहारवासियों से कहा था, न्याय के साथ विकास की राह पर चलेंगे.
स्वास्थ्य एवं शिक्षा के तंत्र को व्यापक और कारगर बनायेंगे. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना और राजकीय राजमार्ग के निर्माण से बिहार में सड़क का व्यापक जाल खड़ा करेंगे. बरौनी और मुजफ्फरपुर के बिजलीघरों का जीर्णोद्धार कर बिजली का उत्पादन बढ़ायेंगे.
अपराध के खिलाफ सशक्त अभियान चलायेंगे. पुलिस तंत्र के आधुनिकीकरण के गठन और स्पीडी ट्रायल जैसे प्रयासों से कानून का राज स्थापित करेंगे. शासन तंत्र को मजबूत करेंगे. विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में रिक्त पदों को भरेंगे, जिससे दो लाख से अधिक लोगों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार मिलेगा. हमने कहा था, पंचायती राज के तंत्र को मजबूत करेंगे और महिलाओं व कमजोर वर्ग को आरक्षण देकर समाज में सशक्त करेंगे. न्याय के साथ विकास के मार्ग पर चलते हुए सामाजिक समरसता और सद्भाव को बढ़ायेंगे.