19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी जेल अस्पताल को फूंका, फायरिंग, बेकाबू हुए कैदी

संतोष झा को बक्सर भेजे जाने पर बेकाबू हुए कैदी सीतामढ़ी : शातिर अपराधी संतोष झा को बक्सर जेल भेजे जाने पर सीतामढ़ी मंडल कारा में बंद कैदी भड़क गये. कैदियों ने जमकर पथराव किया, जिसमें एसपी की गाड़ी का शीशा फूट गया.कैदियों ने रात करीब बारह बजे जेल के अस्पताल को फूंक दिया. इससे […]

संतोष झा को बक्सर भेजे जाने पर बेकाबू हुए कैदी

सीतामढ़ी : शातिर अपराधी संतोष झा को बक्सर जेल भेजे जाने पर सीतामढ़ी मंडल कारा में बंद कैदी भड़क गये. कैदियों ने जमकर पथराव किया, जिसमें एसपी की गाड़ी का शीशा फूट गया.कैदियों ने रात करीब बारह बजे जेल के अस्पताल को फूंक दिया. इससे पहले कैदियों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज व फायरिंग की गयी थी. इससे कैदी और भड़क गये थे. एक कैदी को पुलिस की गोली लगी है. कैदियों की ओर से किये गये पथराव में एक दारोगा का सिर फट गया था.

गुस्साये कैदियों ने जेल के एक गेट को तोड़ दिया. रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे पुलिस ने हवाई फायरिंग की. तीस राउंड से ज्यादा फायरिंग होने की सूचना है. कोर्ट के आदेश पर संतोष झा को बक्सर जेल भेजने के लिए शनिवार की शाम पुलिस की टीम मंडल कारा पहुंची. जैसे ही संतोष झा तैयार होकर चलने को कहा गया.

उस वार्ड के अन्य कैदियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. कैदियों के विरोध को देखते हुए पुलिस को वापस लौटना पड़ा. इसके बाद डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी नवल किशोर रात लगभग साढ़े दस बजे के आसपास मंडल कारा पहुंचे. डीएम व एसपी ने कुछ कैदियों से बात की, लेकिन कैदी मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद जबरन संतोष झा को कैदी वैन में बैठा कर बक्सर जेल के लिए रवाना कर दिया गया.

इसी बीच कैदी उग्र हो गये. कैदियों की ओर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी गयी. रोड़ेबाजी इतनी जबरदस्त थी कि मंडल कारा के अंदर से बाहर सड़क तक ईट व पत्थर आ रहे थे. इसी दौरान एसपी की गाड़ी का शीशा फूट गया. बताया जा रहा है कि कैदियों की ओर से हुये पथराव में कई जवान घायल हो गये हैं. हालांकि रात के समय इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

पथराव कर रहे कैदियों ने जेल के एक गेट को तोड़ दिया और वे मेन गेट की ओर आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान रात लगभग साढ़े गये बजे के आसपास पुलिस की ओर से फायरिंग की गयी, जो पंद्रह मिनट से ज्यादा समय तक जारी थी. बताया जाता है, कैदी गेट तोड़ कर जेल के ऑफिस में आ गये, जहां उन्होंने कुर्सी व मेज, कागजात व अन्य फर्नीचर तोड़ दिया. कैदियों की ओर से जेल के मुख्य द्वार को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. माना जा रहा है, इसी को रोकने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से पहले लाठीचार्ज किया गया और फिर फायरिंग की गयी है.

पुलिस की ओर से लाठीचार्ज भी किया गया है. हत्या व रंगदारी वसूलने में माहिर संतोष झा को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी कोलकाता में एसटीएफ ने की थी. इसके बाद से इसे कड़ी सुरक्षा के बीच सीतामढ़ी की मंडल कारा में रखा गया था.

हाल में ही संतोष झा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की थी. इसी को देखते हुये उसने शहर में बैनर व पोस्टर आदि लगवाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें