नदी के बहाव में बाप-बेटी सहित तीन बहे

डोभी (गया) : गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र से बहनेवाली नीलाजन नदी में सोमवार को आये तेज बहाव में पिता-पुत्री समेत तीन लोग बह गये.बहनेवालों में बाराचट्टी थाने के गरबइया गांव के टोला खपिया-नावाडीह के मुखलाल यादव, उनकी बेटी रूपाली कुमारी व खरांटी पंचायत के लेंबोगढ़ा के बोधा महतो हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 3:37 AM

डोभी (गया) : गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र से बहनेवाली नीलाजन नदी में सोमवार को आये तेज बहाव में पिता-पुत्री समेत तीन लोग बह गये.बहनेवालों में बाराचट्टी थाने के गरबइया गांव के टोला खपिया-नावाडीह के मुखलाल यादव, उनकी बेटी रूपाली कुमारी व खरांटी पंचायत के लेंबोगढ़ा के बोधा महतो हैं.

Next Article

Exit mobile version