14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर जंकशन पर पकड़े गये 20 बच्‍चे

हाजीपुर : जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के आदेश पर जिले में मानव तस्करी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम संसाधन विभाग, पुलिस एवं चाइल्ड लाइन की टीम ने संयुक्त रूप से हाजीपुर जंकशन से गुजरनेवाली लंबी दूरी की विभिन्न ट्रेनों में बच्‍चों एवं महिलाओं की तस्करी को रोकने […]

हाजीपुर : जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के आदेश पर जिले में मानव तस्करी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम संसाधन विभाग, पुलिस एवं चाइल्ड लाइन की टीम ने संयुक्त रूप से हाजीपुर जंकशन से गुजरनेवाली लंबी दूरी की विभिन्न ट्रेनों में बच्‍चों एवं महिलाओं की तस्करी को रोकने के लिए जांच की.

गुप्त सूचना के आधार पर चाइल्ड लाइन के नोडल डायरेक्टर सुधीर कुमार शुक्ला ने मानव तस्करी के तहत जनसेवा एक्सप्रेस से 20 बच्‍चों को ले जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रम अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई स्मिता कुमारी, स्टेशन मैनेजर अजय कुमार, आरपीएफ तथा प्रभारी एके शाही, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक संजीव कुमार को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पदाधिकारियों ने स्टेशन पहुंच कर बच्‍चों के साथ चल रहे एक व्यक्ति से गहन पूछ-ताछ की गयी. पूछ-ताछ के दौरान पता चला कि बच्‍चों को सुपौल से गोपालगंज के हथुआ में पढ़ने के लिए ले जाया जा रहा है.

बच्‍चों को ले जा रहे व्यस्क के बतायी गयी जगहों की सत्यता की पड़ताल की गयी. मानव तस्करी में शामिल नहीं होने की संतुष्टि के बाद बच्‍चों को गंतव्य तक जाने की अनुमति दे दी गयी. चाइल्ड लाइन के नोडल डायरेक्टर श्री शुक्ला ने बताया यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. इस अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजीव दत्त वर्मा, राजेश कुमार, राजन कुमार, आलोक कुमार, गौतम कुमार ने सक्रिय सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें