लालू-नीतीश की सभा में घटिया प्रबंधन के कारण कम लोग आये

पटना : जदयू ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की पहली संयुक्‍त जनसभा में कम लोगों की उपस्थिति के लिए घटिया प्रबंधन को जिम्‍मेवार ठहराया है.पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान लालू और नीतीश की साझा चुनावी जनसभा में कम लोगों की उपस्थिति के बारे में पूछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 7:26 PM
पटना : जदयू ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की पहली संयुक्‍त जनसभा में कम लोगों की उपस्थिति के लिए घटिया प्रबंधन को जिम्‍मेवार ठहराया है.पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान लालू और नीतीश की साझा चुनावी जनसभा में कम लोगों की उपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस जनसभा के आयोजन के लिए बहुत ही कम समय मिला और हाजीपुर के जमालपुर गांव स्थित जिस मैदान में उक्त सभा आयोजित की गयी थी वहां व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी.
उन्‍होंने कहा कि जदयू और राजद के कार्यकर्ताओं ने जनसभा के बारे में जनता के बीच समुचित प्रचार नहीं किया जिसके कारण सभा में लोगों की उपस्थिति कम रही. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में करारी पराजय के बाद 20 साल पुरानी प्रतिद्वंद्विता को भूलकर बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव साथ मिलकर लड रहे लालू और नीतीश ने कल पहली बार मंच साझा किया था.
इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की उपस्थिति में शाहाबाद इलाके के वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेंद्र ओझा और राजेश्वर सिंह को उनके सैंकडों समर्थकों के साथ जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी.

Next Article

Exit mobile version