पटना में 19 से 21 दिसंबर के बीच मनाया जाएगा 13वां फिल्मोत्सव, यहां मुफ्त में दिखायी जाएगी ये 12 फिल्में

patna film festival: पटना फिल्मोत्सव 19 दिसंबर को शुरू होगा, जो 21 दिसंबर तक चलेगा. कालिदास रंगालाय में आयोजित होनेवाले इस फिल्मोत्सव में एक दर्जन फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2022 4:04 AM

पटना: 13वां पटना फिल्मोत्सव 19 दिसंबर को शुरू होगा, जो 21 दिसंबर तक चलेगा. कालिदास रंगालाय में आयोजित होनेवाले इस फिल्मोत्सव में एक दर्जन फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा, जिन्हें दर्शक निःशुल्क देख सकेंगे.

यह जानकारी शुक्रवार को छज्जूबाग में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में वरिष्ठ साहित्यकार यादवेंद्र, फिल्मोत्सव की संयोजक प्रीति प्रभा और हिरावल के संयोजक संतोष झा ने दी. उन्होंने बताया कि मुंबई, केरल, कोलकाता, दिल्ली, अलीगढ़ और रांची से कुल आठ फिल्मकार अपनी फिल्मों के साथ आ रहे हैं. एक सेक्शन स्थानीय युवा फिल्मकारों का भी होगा.

पहले दिन दो साहित्यिक कृतियों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन

13वें फिल्मोत्सव का उद्घाटन हिंदी के वरिष्ठ कवि और आइआइटी, हैदराबाद में प्रोफेसर हरजिंदर सिंह लाल्टू करेंगे. पहले दिन दो साहित्यिक कृतियों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा, जिनमें संवदिया (फणीश्वर नाथ रेणु) और लौट रही है बेला एक्का (अरुण प्रकाश) शामिल हैं. फिल्म के प्रदर्शन के बाद उपस्थित निर्देशक के साथ दर्शकों के संवाद का भी सत्र होगा.

अंत में दिखायेगी जायेगी ‘मट्टो की साइकिल’

फिल्मोत्सव में दिखायी जानेवाली आखिरी फिल्म ‘मट्टो की साइकिल’ होगी. जाने माने फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने इसमें मुख्य भूमिका निभायी है. इस फिल्म का प्रीमियर बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था. इसके निर्देशक मो. गनी 13वें फिल्मोत्सव में शिरकत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version