बैंकॉक से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाले विमान से मिली सोने की 14 छड़ें, दिल्ली एयरपोर्ट पर 28 छड़ें जब्त

दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की तलाशी के दौरान कुल 28 सोने की छड़ें बरामद की गयीं, जिनका कुल वजन 2,493 ग्राम था. इन सभी छड़ों की कुल कीमत 1.15 करोड़ के आस पास बतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 1:21 AM

पटना. दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंडिगो की दो उड़ानों में छापेमारी की. जहां अधिकारियों को 1.15 करोड़ रुपये मूल्य की 28 सोने की छड़ें बरामद हुई हैं. इन दो फ्लाइट में से एक फ्लाइट बैंकॉक से वाया कोलकाता और पटना होकर दिल्ली पहुंची थी और इससे लगभग सवा किलो वजन की सोने की 14 छड़ें बरामद की गयीं. सीमा शुल्क के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.

दो विमानों से बरामद हुई 28 सोने की छड़ें

शनिवार को इंडिगो की ही एक दूसरी फ्लाइट से 14 अन्य छड़ें भी बरामद की गयीं, जो सिंगापुर से हैदराबाद होकर दिल्ली पहुंची थीं. यानी दोनों विमानों की तलाशी के दौरान कुल 28 सोने की छड़ें बरामद की गयीं, जिनका कुल वजन 2,493 ग्राम था. इन सभी छड़ों की कुल कीमत 1.15 करोड़ के आस पास बतायी जा रही है.

सोने की छड़ों को जब्त कर की जा रही आगे की कार्रवाई

सीमा शुल्क के एक अधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा प्राप्त खुफिया सूचनाओं के आधार पर शनिवार को कार्रवाई शुरू की गयी. जिसके बाद विमान से यह सोने की छड़े बरामद हुई. बरामद सोने की छड़ों को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. सोने के इतने अधिक मात्रा में बरामदगी से हवाई मार्ग से सोने की अंतरराष्ट्रीय तस्करी का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है.

Also Read: Income Tax से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे 1 अप्रैल से, इन लोगों को अब नहीं देना होगा TDS, जानें और क्या बदलेगा

Next Article

Exit mobile version