पटना में 13 सहित बिहार में 14 नये कोरोना संक्रमित मिले, कार्यालयों में बायोमीटरिक हाजिरी पर रोक
बिहार सरकार ने प्रदेश में कोरोना के संक्रमण दर में हो रही वृद्धि को देखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमीटरिक हाजिरी पर तत्काल दो सप्ताह के लिए रोक लगा दी है. गृह विभाग ने इस संबंध में सभी विभागीय प्रधान और जिलों में निर्देश भेज दिया है.
पटना. बिहार सरकार ने प्रदेश में कोरोना के संक्रमण दर में हो रही वृद्धि को देखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमीटरिक हाजिरी पर तत्काल दो सप्ताह के लिए रोक लगा दी है. गृह विभाग ने इस संबंध में सभी विभागीय प्रधान और जिलों में निर्देश भेज दिया है. इस दौरान अधिकारी और कर्मी के स्तर पर किसी की भी बायोमीटरिक हाजिरी नहीं बगेगी.
सरकार ने उठाया कदम
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने सभी डीएम, सभी विभागीय प्रधान और पुलिस अधिकारियों को व्यक्तिगत स्तर पर इसकी माॅनीटरिंग करने को कहा है. दूसरे प्रांतों में कोविड के बढ़ते संक्रमण के बाद राज्य में बढ़ाेतरी की संभावना को देखते हुए सरकार ने कदम उठाया है.
पटना में 13 सहित राज्य में 14 नये संक्रमित मिले
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अभी भी दर्जन भर से ऊपर बनी हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान पटना जिले में 13 सहित राज्य में 14 नये संक्रमित पाये गये है. अररिया जिले में सिर्फ एक नया कोरोना संक्रमित पाया गया है. हालांकि, इस दौरान राज्य में कुल 92 हजार 754 सैंपलों की जांच की गयी. नये संक्रमितों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना के कुल 126 नये एक्टिव संक्रमित हो गये हैं. इस दौरान तीन संक्रमित लोग स्वस्थ हो गये हैं.
कोरोना टीकाकरण अभियान
पटना स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में टीबी मरीजों के सहयोग के लिए निक्षय योजना और कोरोना टीकाकरण को बढ़ाने के लिए हर घर दस्तक 2.0 अभियान चलाया जायेगा. इन दोनों योजनाओं को चलाने की तैयारी राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से कर ली गयी है. टीबी मरीजों की खोज और उनको सहयोग करने के लिए निक्षय योजना चलायी जायेगी. इसमें ऐसे लोगों को खोजना है कि वैसे स्वयं सेवक सामने आये जो बिना किसी आर्थिक मदद के टीबी के मरीजों का सहयोग करें.
हर घर दस्तक अभियान 2.0 शुरू
इधर,कोविड टीकाकरण में वृद्धि लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर हर घर दस्तक अभियान 2.0 शुरू करने जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि हर घर दस्तक में स्वास्थ्य कर्मी हर घर जाकर लोगों की तलाश करेंगे. इसके बाद उनको एक जगह इकट्ठा करके एक साथ टीका दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2022 तक हर घर तक कोविड टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की सूची तैयार कर उनका टीकाकरण कार्य कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.