विक्रमशिला व दादर समेत 14 जोड़ी ट्रेनें पुराने रूप में लौटेगी, किराये में 15 से 20 प्रतिशत की आयी कमी

Bihar News रेल यात्रियों से स्पेशल किराया भी अब नहीं लिया जायेगा. पूर्व रेलवे ने 79 जोड़ी ट्रेनों की सूची जारी की है, जिसमें विक्रमशिला, दादर समेत 14 जोड़ी भागलपुर रेलखंड की ट्रेनें है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2021 12:56 PM

भागलपुर. पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेन को रेगुलर बनाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी है. कोरोना संकट के बाद अब मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों के जैसी होगी. यानी, ट्रेनें फिर से पुराने नंबर के साथ दौड़ेंगी. वहीं, रेल यात्रियों से स्पेशल किराया भी अब नहीं लिया जायेगा. पूर्व रेलवे ने 79 जोड़ी ट्रेनों की सूची जारी की है, जिसमें विक्रमशिला, दादर समेत 14 जोड़ी भागलपुर रेलखंड की ट्रेनें है.

ये स्पेशल ट्रेनें धीरे-धीरे नियमित(पुराने) ट्रेन नंबरों में बदल दिया जायेगा. पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) और नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम(एनटीइएस) में सभी ट्रेन के स्पेशल नंबरों को चरणबद्ध तरीके से नियमित ट्रेन नंबरों में परिवर्तित किया जा रहा है. भागलपुर से चलने वाली अंग एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, वनांचल एवं गांधीधाम एक्सप्रेस का स्पेशल नंबर हटाकर नॉर्मल फेयर की फीडिंग पीआरएस सिस्टम में कर दी गयी है.

ये ट्रेनें भागलपुर से बुधवार से पुराने नंबरों पर चलेगी. इधर, स्पेशल का टैग हटने के साथ उक्त ट्रेनों के किराये भी कम हो गये हैं. किराये में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आयी है. यानी, भागलपुर से यशवंतपुर चलने वाली साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस की स्लीपर में जहां 1050 रुपये किराया लग रहा था, स्पेशल का टैग हटने से किराया घटकर 875 रुपये हो गया है. किराया में 175 रुपये कम होने से यात्रियों को काफी राहत होगी. इसी तरह अन्य ट्रेनों के किराये में 175 रुपये से 300 रुपये तक किराये में कमी आयेगी.

रोजाना रात में छह घंटे पीआरएस सिस्टम को बंद रख कर रहा

ट्रेनों का स्पेशल नंबर हटाने और स्पेशल की जगह सामान्य किराये की फीडिंग का काम 21 नवंबर सुबह 5.30 बजे पूरा कर लिया जायेगा. फिलहाल, रोजाना रात में 11.30 बजे सुबह 5.30 बजे तक यानी, छह घंटे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम(पीआरएस) बंद रखा जा रहा है और स्पेशल नंबर (0) की जगह (1) जोड़ने व नॉर्मल फेयर की फीडिंग की जा रही है.

ये ट्रेनों होगी रेगुलर

  • -भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

  • -गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस

  • -भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस

  • -हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस

  • -हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस

  • -भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी

  • -भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस

  • -मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी

  • -मालदा टाउन-देहली फरक्का एक्सप्रेस

  • -मालदा-पटना एक्सप्रेस

  • -भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस

  • -भागलपुर-अजमेरशरीफ एक्सप्रेस

  • -मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

  • -मालदा-टाउन-देहली फरक्का एक्सप्रेस

कोविड-19 महामारी को देख सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल के रूप में संचालित किया गया. अब रेलवे ने फैसला किया है कि ऐसी सभी ट्रेनों को नियमित ट्रेन नंबरों और पहले के किराये के साथ संचालित किया जायेगा. सभी विशेष ट्रेनों को सोमवार से धीरे-धीरे नियमित ट्रेन नंबरों में बदल दिया जायेगा. पीआरएस और एनटीइएस प्रणाली में सभी ट्रेन नंबरों को चरणबद्ध तरीके से नियमित ट्रेन नंबरों में परिवर्तित किया जा रहा है.

एकलव्य चक्रवर्ती, सीपीआरओ पूर्व रेलवे, कोलकाता

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version