होली की खुशियों के बीच बिहार में हादसों का साया, दर्जन से भी अधिक परिवारों में मातम छाया
Bihar News: बिहार में होली का जश्न कई परिवारों के लिए गम में बदल गया. अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई. कहीं सड़क दुर्घटनाएं तो कहीं डूबने से जाने गईं. होली की खुशियों के बीच हुई इन घटनाओं ने कई परिवारों को सदमे में डाल दिया.

Bihar News: बिहार में होली का त्योहार जहां उल्लास और उमंग से भरा रहा, वहीं कई जिलों से दर्दनाक हादसों की खबरें भी सामने आईं. मधुबनी, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सुपौल, समस्तीपुर, मुंगेर और सीतामढ़ी सहित विभिन्न जिलों में हुए हादसों में कुल 14 लोगों की मौत हो गई. इनमें डूबने, सड़क दुर्घटनाओं और आपसी झगड़ों के कारण कई जानें गईं.
तालाब में डूबने से चार युवतियों की मौत
मधुबनी जिले के अड़ेर थाना क्षेत्र के दहीला गांव में होली खेलने के बाद चार युवतियां तालाब में नहाने गईं, जहां गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तालाब में कुछ दिन पहले मिट्टी की खुदाई हुई थी, जिससे गड्ढा बन गया था और यही हादसे की वजह बनी. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। मरने वाली चारों युवतियों में दो सगी बहनें थीं.
गंगा में डूबने और सड़क हादसे में चार की मौत
बेगूसराय जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई. मल्हीपुर गंगा घाट पर स्नान करने गए दो किशोर डूब गए, जिनकी पहचान देवराज कुमार (14) और अभिनव कुमार (16) के रूप में हुई. वहीं, खांजहांपुर पंचायत में स्नान करने के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. इसके अलावा, सड़क हादसे में एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
सड़क हादसे में तीन की दर्दनाक मौत
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मोहम्मदपुर चौक के पास अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार लोग सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए.
बाइक टक्कर में दो की मौत, तीन घायल
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना त्रिवेणीगंज-जदिया मार्ग (NH-327E) पर खट्टर चौक के पास हुई. मृतकों में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री के पोते का नाम भी शामिल है.
बाइक हादसे में युवक की मौत
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. किशनपुर रेलवे स्टेशन के पास उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह एक दुकान से टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान धनहर निवासी संजन कुमार (24) के रूप में हुई है.
होली के गाने को लेकर विवाद, गोली मारकर किशोर की हत्या
मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर मिल्की गांव में होली के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. इस दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
सड़क हादसे और हमलों में चार की मौत
सीतामढ़ी और शिवहर जिले में होली के दौरान हुई घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. सीतामढ़ी में एक सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो की टक्कर से दो लोगों की जान चली गई. वहीं, होलिका दहन के लिए पेड़ काटने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. शिवहर में अपराधियों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: उ कइसन होली जउन आपन लोग, आपन माटी संग ना मनाइल जाये : भरत शर्मा व्यास
होली के जश्न में मातम, परिजनों में कोहराम
बिहार में होली के मौके पर हुई इन घटनाओं ने कई परिवारों को गमगीन कर दिया. जहां एक ओर लोग त्योहार का जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर कई घरों में मातम पसर गया. प्रशासन ने सभी घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और कुछ मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.