PHOTOS: धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में भीषण अगलगी में एक ही परिवार के 5 लोग समेत 14 की हुई मौत
धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में भीषण आग की चपेट में आने से महिला और बच्चे समेत 14 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी पुष्टि डीसी संदीप सिंह ने की. पिछले चार दिनों में अगलगी की घटना में करीब 20 लोगों की जान जा चुकी है.
धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गयी. अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग जब तक कुछ समझ पाते, उससे पहले ही इसकी चपेट में आ गये. इस अगलगी में एक ही परिवार के पांच लोग समेत 14 लोगों की मौत झुलसने से हो गयी, वहीं दो दर्जन के करीब गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि मृत अधिकतर महिलाएं किसी शादी समारोह में जाने के लिए तैयार हो रही थीं. बता दें कि शनिवार को निकट ही स्थित आरसी मेमोरियल हाजरा हॉस्पिटल में आग लगने से डॉक्टर दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गयी थी. इधर, सीएम हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसपर गहरा शोक जताया है.
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीभीषण अगलगी की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में घंटों लग गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक कई लोग आग की चपेट में आ गये.
जानकारी मिलते ही मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची. रेस्क्यू टीम ने अपार्टमेंट से लोगों को निकालने में जुटे रहे. इस दौरान कई झुलसे लोगों को निकाला, वहीं कई गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले गये. इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया.
Also Read: धनबाद के आशीर्वाद टावर में भीषण अगलगी, महिला और बच्चे सहित 14 लोगों की मौत, CM ने जताया शोक, देखें Video आग से झुलसने से कई लोग घायलइस हादसे में कई लोग झुलस गये. जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. इसमें राजा, सरोज देवी, परी, अनुपमा गुप्ता, गुड़िया देवी, अशारित, सुनील, पूजा कौर, अर्थव, मुस्कान, परमा देवी, माही, रिषिका झा, नर्मदा, रीना देवी, पार्वती अग्रवाल, टीपू और विनोद लाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपार्टमेंट के लोग डरे-सहमेइस आगजनी के कारण अपार्टमेंट के लोग काफी डरे-सहमे हैं. सभी अपार्टमेंट से बाहर निकलने को बेताब दिखे. इस दौरान उनके चेहरे पर डर साफ दिख रहा था.
पुलिस भी मौके पर मौजूद, बैंक मोड़ थाना प्रभारी बेहोशआशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में भीषण आग की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तेज लपटें और चारो ओर धुआं होने के बावजूद रेस्क्यू टीम अपार्टमेंट के अंदर पहुंची. बैंक मोड़ थाना प्रभारी भी लोगों को बचाने के लिए अपार्टमेंट के अंदर गये. अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर भीषण आग के कारण धुआं होने के कारण थाना प्रभारी बेहोश हो गये. तत्काल रेस्क्यू टीम उन्हें भी बाहर निकाला. इधर, पुलिस भी पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त दिखी.