पूर्णिया : प्रेम में असफल सिरफिरे आशिक आशुतोष कुमार ने जबरन घर में घुस कर नाबालिग छात्रा काजल का ब्लेड से हमला कर गला काट दिया. परिजनों ने गंभीर अवस्था में छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
वह केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत कर्मी वाल्मीकि ठाकुर की पुत्री है. काजल को जख्मी करने के बाद युवक फरार हो गया. वह कई माह से काजल को जबरन प्रेम का इजहार करने को विवश करता था. काजल ने इसकी जानकारी परिजनों को दी थी. बदनामी के भय के डर से काजल का ट्यूशन भी बंद करा दिया गया. इसके बावजूद आरोपी युवक हरकत से बाज नहीं आया.