22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत होगी, तो बेटा भी होगा गिरफ्तार

पटना. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यदि मेरे बेटे प्रवीण मांझी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज होगी, तो उसे गिरफ्तार किया जायेगा. मुख्यमंत्री का बेटा हो या कोई और, थाने में शिकायत होगी, तो गिरफ्तार किया जायेगा. लेकिन, जब किसी ने शिकायत नहीं की, तो उसकी गिरफ्तारी की मांग कैसे की जा रही […]

पटना. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यदि मेरे बेटे प्रवीण मांझी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज होगी, तो उसे गिरफ्तार किया जायेगा. मुख्यमंत्री का बेटा हो या कोई और, थाने में शिकायत होगी, तो गिरफ्तार किया जायेगा. लेकिन, जब किसी ने शिकायत नहीं की, तो उसकी गिरफ्तारी की मांग कैसे की जा रही है? मोहनिया की चुनाव सभा से लौटने के बाद गुरुवार की देर रात प्रभात खबर से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुङो बोधगया में हुई घटना की जानकारी नहीं है. मैं अभी-अभी शिकायत होगी, तो

पटना आया हूं. अधिकारियों की ओर से प्रतिदिन मिलनेवाले समाचार सार में यह जिक्र है. लेकिन, जिस महिला या लड़की का जिक्र किया गया है, उसने शिकायत नहीं दर्ज करायी, उसके पिता या परिजनों ने पुलिस से शिकायत नहीं की. फिर किस आधार पर विपक्ष गिरफ्तारी की मांग कर रहा. उन्होंने कहा कि दिन भर पटना के इको पार्क में लड़के-लड़कियां बैठे रहते हैं, लेकिन इस बात पर उनकी गिरफ्तारी तो नहीं हो सकती. यह कोई दुष्कर्म या जबरदस्ती का मामला नहीं लग रहा. वैसे मैं यह अंदाज से कह रहा हूं, मुङो कोई जानकारी नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा, पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल करने का मौका भी नहीं मिला है. अभी लौटने के बाद स्वतंत्रता दिवस पर दिये जानेवाले भाषण की तैयारी कर रहा हूं. शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह से निबट जाने के बाद शाम में अधिकारियों से इस बात की जानकारी लूंगा. लेकिन, इतना तय है कि कानून अपना काम करेगा, दोषी कोई होगा, तो बख्शा नहीं जायेगा.

गांधी मैदान में झंडा फहराना मेरे परिवार के लिए ऐतिहासिक बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराना मेरे परिवार के लिए ऐतिहासिक बात है. इसके लिए मैंने सभी बेटे-बेटियों को कहा था पटना आ जाने को. लेकिन, अभी तक कोई नहीं आ पाया है. मेरे जैसे गरीब और महादलित वर्ग से आनेवाले व्यक्ति के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. मन में सोच रखा था कि परिवार के सब लोग यहां रहें, सभी लोग गांधी मैदान जायेंगे और झंडोत्ताेलन समारोह में हिस्सा लेंगे.

मुख्यमंत्री के पुत्र की हो गिरफ्तारी : मोदी
दरभंगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सीएम जीतन राम मांझी के द्वितीय पुत्र प्रवीण मांझी की गिरफ्तारी की मांग की है. श्री मोदी ने कहा कि बोधगया के एक होटल में संदिग्धावस्था में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ पुलिस ने सीएम के पुत्र को पहले पकड़ा और दबाव में आने के बाद मामले को रफा-दफा करने की तैयारी शुरू हो गयी. उन्होंने होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को सार्वजनिक करने, मामले की प्राथमिकी दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने सीएम और पूर्व सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नैतिकता और सिद्धांत की बात करनेवाले परिवार से जुड़े लोगों के फंसने पर पुलिस पर दबाव बनाने लगा है. किस परिस्थिति में सीएम के पुत्र के होटल का बिल छह हजार रुपये पुलिस ने चुकता किया, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. इस तरह की कई घटनाएं हैं, जिनमें महिला कर्मियों को ब्लैकमेल किया गया है, भाजपा इसका भी खुलासा करेगी. यह मामला सिद्धांत और नैतिकता की बात करनेवालों की पोल खोलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें