किसी की भी हो सकती है गर्लफ्रेंड:जीतनराम मांझी
पटना:बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मुश्किलें उनके बेटे ने बढ़ा दी है. मांझी के बेटे पर यौन शोषण का आरोप लगा है. बेटे की इस करतूत के कारण वे विवादों में फंस गये हैं. यह आरोप बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने लगाया है. मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के बेटे ने एक महिला पुलिसकर्मी का यौन शोषण किया है.
बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री के बेटे ने बोधगया के आरके पैलेस होटल में एक महिला पुलिसकर्मी का यौन शोषण किया और फिर अपने पिता के रसूख का फायदा उठा कर मामले को रफा-दफा कर दिया. मोदी का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कुछ भी कदम उठाने से कतरा रही है. मोदी ने जल्द से जल्द प्रवीण मांझी को गिरफ्तार करने की मांग भी की.
हालांकि पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी महिला ने इस प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने सुशील मोदी के आरोपों से साफ इनकार किया है. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुलिस ने आरोपों के मुताबिक जांच शुरू कर दी है.इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझीने कहा कि मेरे बेटा पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. यह मामला आज तूल पकड़ सकता है इसको लेकर बीजेपी सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है.