दीवार के ढहने से मलबे के नीचे दबकर दादी और पोते की मौत

नवादा : बिहार के नवादा जिले के गुलनी गांव स्थित भारी बारिश के बाद दीवार के ढहने से मलबे में दबकर दादी और उनके पौत्र की आज मौत हो गयी. पकरीबरावां थाना के अवर निरीक्षक धर्मेद्र कुमार ने बताया कि मृतकों में करिया देवी (70) और उनका एक वर्षीय पौत्र रोहित कुमार शामिल है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 9:10 AM

नवादा : बिहार के नवादा जिले के गुलनी गांव स्थित भारी बारिश के बाद दीवार के ढहने से मलबे में दबकर दादी और उनके पौत्र की आज मौत हो गयी. पकरीबरावां थाना के अवर निरीक्षक धर्मेद्र कुमार ने बताया कि मृतकों में करिया देवी (70) और उनका एक वर्षीय पौत्र रोहित कुमार शामिल है.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने आश्रितों को मुजावजा दिए जाने की मांग करते हुए कव्वाकोल-पकरीबरावां मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पीडित के परिजनों को आर्थिक सहायता के रुप में 30 हजार रुपये दिए जाने पर स्थानीय लोगों ने सडक जाम समाप्त किया.

Next Article

Exit mobile version