इमारत ढही, चार बहनों की मौत

मरनेवालों में सभी सगी बहनें, किराये के मकान में रह रहा था परिवार बिहारशरीफ (नालंदा) : सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय बाजार में शुक्रवार की सुबह एक दो मंजिली इमारत गिरने से मलबे में दब कर चार लोगों की मौत हो गयी. लगातार हो रही बारिश से उक्त इमारत गिर गयी. मरनेवालों में अमेष मिस्त्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 4:51 AM

मरनेवालों में सभी सगी बहनें, किराये के मकान में रह रहा था परिवार

बिहारशरीफ (नालंदा) : सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय बाजार में शुक्रवार की सुबह एक दो मंजिली इमारत गिरने से मलबे में दब कर चार लोगों की मौत हो गयी. लगातार हो रही बारिश से उक्त इमारत गिर गयी.

मरनेवालों में अमेष मिस्त्री की 25 वर्षीया गर्भवती पुत्री शोभा देवी, 20 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी, 18 वर्षीया हंसमुख कुमारी व तीन वर्षीया नतिनी खुशी कुमारी शामिल हैं. इस हादसे में मिस्त्री का 14 वर्ष के पुत्र युवराज व दस वर्षीय पुत्र शेट्टी बाल-बाल बच गये. हादसे से थोड़ी देर पहले गृहस्वामी घर के समीप एक होटल में चाय पीने गये थे, जबकि उनकी पत्नी कांति देवी पास के घर से दूध लाने गयी थी.बताया जाता है कि पुत्री शोभा अपनी तीन वर्षीया पुत्री व तीनों बहनों के साथ मकान के दूसरे मंजिले पर बने कमरों में सोयी हुई थी. हादसे के वक्त दो मंजिले मकान के एक कमरे में दो भाई भी थे. मकान के धराशायी होते ही कमरे में सो रही सभी बहनें मलबे में दब गयीं. घटनास्थल के पास लकड़ी की एक दुकान भी इस आपदा में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. आसपास के लोगों द्वारा मलबे में दबे लोगों को निकाला गया. लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा राहत कार्य करीब एक घंटा विलंब से शुरू किया गया.

हादसे में बचे गृहस्वामी के पुत्र युवराज ने बताया कि घटना के वक्त उसे एक जोरदार आवाज सुनायी दी.

Next Article

Exit mobile version