13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा उपचुनाव: 46.42% मतदाताओं ने किया वोट

पटना: बिहार विधानसभा की दस सीटों के लिए आज संपन्न उपचुनाव में 46.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा की दस सीटों हाजीपुर, छपरा, मोहिउद्दीन नगर, परबत्ता, भागलपुर, राजनगर (एससी), जाले, मोहनिया (एससी), नरकटियागंज और बांका विधानसभा सीटों पर आज शाम छह बजे तक […]

पटना: बिहार विधानसभा की दस सीटों के लिए आज संपन्न उपचुनाव में 46.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा की दस सीटों हाजीपुर, छपरा, मोहिउद्दीन नगर, परबत्ता, भागलपुर, राजनगर (एससी), जाले, मोहनिया (एससी), नरकटियागंज और बांका विधानसभा सीटों पर आज शाम छह बजे तक संपन्न मतदान में 46.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

नरकटियागंज, राजनगर (एससी), जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीन नगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया (एससी) विधानसभा सीटों पर आज क्रमश: 58, 42, 44, 47.4, 46, 57, 45, 37, 45 और 48.2 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान इन दसों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 52.05 प्रतिशत रहा था. वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नरकटियागंज, राजनगर (एससी), जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीन नगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया (एससी) विधानसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत क्रमश: 59.25, 44.18, 44.64, 44.73, 56.46, 67.84, 59.15, 42.62, 55.29 और 55.95 रहा था.

निर्वाचन आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण बताते हुए कहा है कि इस दौरान 33 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 12 वाहन जब्त किए गए. हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के बाद इस उपचुनाव को अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले की राजनीतिक दिशा तय करने वाली एक बडी राजनीतिक गतिविधि के रुप में देखा जा रहा है. बिहार विधानसभा की इन दसों सीटों में से पूर्व में छह भाजपा, तीन राजद और एक जदयू के पास थी.

कडी सुरक्षा के बीच आज संपन्न इस उपचुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 94 उम्मीदवारों में पांच महिला भी शामिल हैं. इस सभी के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया. इन दस विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे शुरु हुआ मतदान नक्सल प्रभावित हाजीपुर, परबत्ता और बांका विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय अपराह्न चार बजे तक तथा छपरा, मोहिउद्दीन नगर, भागलपुर, राजनगर (एससी), जाले, मोहनिया (एससी) और नरकटियागंज में शाम छह बजे तक निर्धारित किया गया था.

उपचुनाव में मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने जमकर उत्साह दिखाया. सुबह किरण फूटने के साथ मौसम का मिजाज अच्छा रहा. आसमान में बादल छाये थे, बारिश नहीं हो रही थी. दिन चढ़ने के साथ हल्की धूप भी निकली. सुबह के समय मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही. नौ बजे तक आठ फीसदी वोट ही पड़े थे.

जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगे. चार बजे तक 46 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मोहिउद्दीननगर प्रखंड में पड़ने वाली मनियर पंचायत स्थित बूथ संख्या 186 पर पुल व बिजली की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार हुआ. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम बूथ पर पहुंची. वोटरों को समझाने की कोशिश की.

मतदान के दौरान पुलिस ने सात लोगों को विभिन्न केंद्रों के आसपास से हिरासत में लिया. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी. बेरी बूथ के आसपास डेरा जमाये लोगों को दलसिंहसराय डीएसपी पंकज कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से कदेड़ दिया. डीएम एम. रामचंद्रूडू, एसपी बाबू राम, एएसपी आमीर जावेद, डीडीसी रमेश कुमार शर्मा, पटोरी एसडीओ, डीएसपी समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मतदान केंद्रों की निरीक्षण किया.

नहीं दिखी वोटरों की लंबी कतार

प्रभात खबर टोली, राजनगर/अंधराठाढ़ी, मधुबनीः राजनगर (सु) विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनावी मैदान में खड़े छह प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में कैद हो गया है. सुबह सात बजे से ही मतदाता वोटिंग के लिए बूथों पर पहुंचना शुरू हो गये थे. वोटिंग का सिलसिला शाम छह बजे तक जारी रहा. हालांकि, उपचुनाव में मतदाताओं में उत्साह कम दिखा.

अधिकांश बूथों पर वोटरों की संख्या कम रही. दिन भर एक-एक कर वोटर आये. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये थे. 19 बूथों पर वेबटेलीकास्ट के जरिये भी चुनाव पर निगरानी रखी जा रही थी. मतदान के दौरान बारिश नहीं होने से भी लोगों ने राहत की सांस ली. मतदान शुरू होने के दौरान कई बूथों इवीएम की गड़बड़ी की वजह से देर से मतदान शुरू हुआ, जो बाद में सामान्य हो गया. डीएम गिरिवर दयाल सिंह, एसपी मो. रहमान, डीडीसी राज कुमार, बेनीपट्टी एसडीओ मिथिलेश मिश्र के साथ अन्य अधिकारी चुनाव का जायजा लेते रहे. चुनाव के दौरान ज्यादातर बूथों पर इक्का-दुक्का लोग ही दिख रहे थे. कहीं, लंबी कतार देखने को नहीं मिली.

बारिश के बीच जम कर वोटिंग

नरकटियागंज विधानसभा उप चुनाव में 58 फिसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विधानसभा में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. कहीं भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. कुछ बूथों पर इवीएम खराब होने के कारण थोड़ी देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ, लेकिन बाद में फिर स्थिति समान्य हो गयी. सुबह से क्षेत्र में जम कर बारिश हो रही थी. इस वजह से लग रहा था, वोटिंग कम होगी, लेकिन बारिश के बीच लोग छाता व पॉलीथीन आदि लेकर वोटिंग के लिए बूथ पर पहुंचने लगे. हालांकि इस दौरान वोटरों का बड़ा तबका घरों में ही रहा. इस वजह से शुरुआती दौर में कम मतादन हुआ, लेकिन जैसे दिन चढ़ा, स्थिति बदलने लगी. कई मतदान केंद्रो पर वोटरों की लंबी लाइन देखने को मिली. महिलाओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह नौ बजे मतदान का प्रतिशत नौ प्रतिशत था, वहीं दोपहर बाद मतदान का प्रतिशत 34 तक पहुंच गया. डीएम लोकेश कुमार सिंह एवं एसपी सौरभ कुमार साह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इधर, मतदान केंद्र संख्या 203 गोनौली बरवा गांव बूथ पर विकास कार्य नहीं होने को लेकर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया, लेकिन डीएम ने पहुंच कर ग्रामीणों समझा-बुझाकर मतदान शुरू कराया. इस दौरान करीब डेढ़ घंटा तक मतदान प्रभावित रहा. महागठबंधन के प्रत्याशी फकरुद्दीन व एनडीए प्रत्याशी रश्मि वर्मा लगातार बूथों का दौरा कर रहे थे. दोनों ने अपनी जीत का दावा किया.

आदर्श मतदान केंद्र पर दिखी अव्यवस्था

जाले विधानसभा के उपचुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दे, तो मतदान शांतिपूर्ण रहा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों ने वोट डाले. इस लोगों में विशेष उत्साह नहीं दिख रहा है. सुबह सात बजे मतदान जब शुरू हुआ, तो ज्यादातर बूथो ंपर इक्का-दुक्का वोटर ही दिखे. सुबह आठ बजे चार प्रतिशत, नौ बजे 10 प्रतिशत, 11 बजे तक 21 प्रतिशत, 12 बजे तक 25 प्रतिशत, एक बजे तक 30 प्रतिशत, दो बजे 35 प्रतिशत, तीन बजे 41 प्रतिशत, चार बजे तक 45 प्रतिशत व पांच बजे तक 49 प्रतिशत तक मतदान हुआ. मतदान के दौरान जिले के वरीय अधिकारियों ने पूरे विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी डीएम दिनेश कुमार, एसएसपी डॉ कुमार एकले आदि अधिकारी वोटिंग का जायजा ले रहे थे. मतदान के दौरान कई जगह विवाद हुए, हालांकि सभी जगह स्थिति पर समय रहते काबू पा लिया गया. इस कड़ी में जाले प्रखंड के चंदौना गांव में बूथ संख्या 1 व 2 पर निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार मिश्र ने एक खास दल के प्रत्याशी पर वोटरों को रुपये देने का आरोप लगाया. इसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से की. डीएम ने जांच के लिए पुलिस बल के साथ अधिकारियों को मौके पर भेजा, लेकिन जांच के दौरान रुपये देने की घटना का पता नहीं लगाया जा सका.

सिंहवाड़ा प्रखंड के अज्ञासपुर गांव में बूथ संख्या 196 पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में सड़क नहीं है. हर चुनाव के समय उन्हें सड़क का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन उसे पूरा नहीं किया जाता. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें मनाने का प्रयास भी किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग रहे. मध्य विद्यालय मुरैठा के बूथ संख्या 85, 86 पर इवीएम मशीन को खुले में रखा गया था. इस कारण मतदान की गोपनीयता भंग हो रही थी. लोगों की शिकायत पर वहां सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे और इवीएम को घेरा में डालकर मतदान शुरू करवाया.बूथ संख्या 136 पर आदर्श मतदान केंद्र तो बना दिया गया था, लेकिन वहां इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. और तो और यहां पहला मत गिराने वाले को भी नियमत: प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें