अपराधियों को लॉक अप में पहुंचायेगा वाट्स एप
पटना: पटना पुलिस भी अब हाइटेक हो गयी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए तमाम अत्याधुनिक व्यवस्था का इस्तेमाल कर रही है. इसके लिए पुलिस अब वाट्स एप का प्रयोग कर रही है. सेटेलाइट मैप के माध्यम से अपराधियों के छुपने की जगह के ठिकाने की जानकारी के साथ ही अपराधियों के पकड़ने के लिए […]
पटना: पटना पुलिस भी अब हाइटेक हो गयी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए तमाम अत्याधुनिक व्यवस्था का इस्तेमाल कर रही है. इसके लिए पुलिस अब वाट्स एप का प्रयोग कर रही है.
सेटेलाइट मैप के माध्यम से अपराधियों के छुपने की जगह के ठिकाने की जानकारी के साथ ही अपराधियों के पकड़ने के लिए ऑपरेशन में लगी टीम को उनका फोटोग्राफ सुदूर गांव में भेज कर गिरफ्तार किया जा रहा है. ऐसे कई उदाहरण सामने आ चुके है, जिसमें पटना पुलिस ने वाट्स एप का प्रयोग कर अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे डालने में सफलता पायी.
अपराधी की हुई थी पहचान
अभी हाल में ही पटना पुलिस ने फतुहा में भीखाचक मोड़ पर हुए एक करोड़ की लूटकांड का परदाफाश करते हुए राजकुमार नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया था. इस अपराधी का फोटोग्राफ ऑपरेशन में लगे टीम के पास नहीं था. पुलिस टीम जब राजू कुमार यादव (जीवन चक, दीदारगंज) के गांव पहुंची, तो टीम के पास कई लोग आ गये. इन सभी में एक राजू भी था. टीम को उसकी पहचान को लेकर परेशानी हुई और टीम में शामिल एक पदाधिकारी ने एसएसपी से संपर्क किया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज से निकाली गयी तसवीर को उस अधिकारी के मोबाइल पर वाट्स एप के माध्यम से भेजा और फिर राजू कुमार की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ताहिरा मामले में मिली मदद
इसी प्रकार जून माह में रिटायर्ड आइएएस व महावीर अस्पताल के सहायक डायरेक्टर एमडब्ल्यूए अंजुम के डेढ़ साल की पोती ताहिरा को बरामद करने में भी वाट्स एप की मदद से पुलिस को सफलता मिली. ताहिरा के दनियावां के शिवचक में होने की जानकारी मिलते ही पुलिस रवाना हो गये. लेकिन, शिवचक का रास्ता आसान नहीं था. टीम को उन रास्तों की पूरी जानकारी नहीं थी. इसके बाद सेटेलाइट लोकेशन मैपिंग से शिवचक के टेढ़ी पुल व उसके आसपास का पूरा खाका खींचने के बाद वाट्स एप से टीम में शामिल एक पदाधिकारी को भेजा गया. इससे पुलिस टीम को पुल से लेकर आसपास की तमाम जगहों की जानकारी मिल गयी. इसका नतीजा था कि ताहिरा को बरामद कर लिया गया. पुलिस टीम ने उस इलाके का नक्शा मिलने के बाद चप्पे-चप्पे की चेकिंग शुरू कर दी थी.
भेज सकते हैं कोई जानकारी या फोटो
शहर में हो रहे किसी आपराधिक घटनाओं की सचित्र कहानी या फिर जानकारी को कोई भी व्यक्ति पटना पुलिस को भेज सकते हैं. इसके लिए एसएसपी मनु महाराज के वाट्स एप पर भेज सकते हैं. एसएसपी के मोबाइल नंबर 9431822967 के वाट्स एप पर जानकारी मिलते ही उस पर फौरन कार्रवाई की जायेगी. तुरंत ही संबंधित थाने की पुलिस एक्शन में आ जायेगी.