पटना: कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड के अखिलेश पथ स्थित ससुराल में अपनी गर्भवती पत्नी बबली देवी (23 वर्ष) को जहर खिलाने के बाद ऑटोचालक सूरज गुप्ता चहारदीवारी फांद कर भाग निकला. लेकिन देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
वह गर्दनीबाग के विशुनपुर पकड़ी का रहनेवाला है. घटना गुरुवार की रात की है. सुबह में उसका शव सीढ़ी के चबूतरे पर पाया गया. कमरे से लेकर सीढ़ी तक बबली ने उल्टी की थी. गुरुवार की सुबह ग्राउंड फ्लोर पर रहनेवाला किरायेदार जब मेन गेट की चाबी मांगने के लिए बबली देवी की मां उर्मिला देवी के पास जाने लगा, तो उसने बबली को सीढ़ी के चबूतरे पर मृत स्थिति में पाया और उसने इस बात की जानकारी उसकी मां को दी. मां ने घटना की जानकारी कंकड़बाग पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद व कंकड़बाग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया.
इस संबंध में सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद ने बताया कि फिलहाल अभी यह कहना मुश्किल है कि हत्या उसके पति ने ही किया है. लेकिन, प्रथमदृष्टया यह प्रतीत होता है कि जहर या फिर किसी जहरीले पदार्थ को खाने के कारण ही मौत हुई है. उन्होंने बताया कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. मां के बयान के आधार पर पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
रात में आया था पति : पति सूरज गुप्ता गुरुवार को बबली के मायके में आया था और वहीं रुक गया था. सूरज ग्राउंड फ्लोर पर स्थित खाली कमरे में ठहरा था. इस बात की पुष्टि बबली की मां और किरायेदार ने भी पुलिस के समक्ष की. लेकिन, सुबह में वह नहीं था. लेकिन बाद में पुलिस ने देर शाम सूरज गुप्ता को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.