22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी वसूलने आया नक्सली शंभु पटना में पकड़ा गया

आठ अगस्त को झारखंड में टीपीसी के 16 सदस्यों के हुए नरसंहार में था शामिल पटना : पटना पुलिस व एसटीएफ के हत्थे चढ़ा भाकपा माओवादी के बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य व सोन-गंगा विंध्याचल के जोनल कमांडर शंभु जी उर्फ सुनील कुमार उर्फ लंबू जी (महुली बुजुर्ग, कसैया, कुशीनगर, […]

आठ अगस्त को झारखंड में टीपीसी के 16 सदस्यों के हुए नरसंहार में था शामिल

पटना : पटना पुलिस व एसटीएफ के हत्थे चढ़ा भाकपा माओवादी के बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य व सोन-गंगा विंध्याचल के जोनल कमांडर शंभु जी उर्फ सुनील कुमार उर्फ लंबू जी (महुली बुजुर्ग, कसैया, कुशीनगर, यूपी) आठ अगस्त को झारखंड में टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के 16 सदस्यों के सामूहिक नरसंहार में शामिल था.

उसी समय उसने बिहार से वसूले गये 18 लाख रुपये लेवी की राशि को भी झारखंड में अपने संगठन के पास पहुंचाया था. इसके बाद वह यूपी लौट गया था. फिर से लेवी वसूलने के लिए पटना पहुंचा था. पुलिस व एसटीएफ की टीम ने उसकी मंशा पर पानी फेर दिया और गांधी मैदान थाने के जमाल रोड मोड़ पर उसे पकड़ लिया.

जानकारी के अनुसार वह ट्रेन से यूपी से पटना आया था. जंकशन पर पहले से ही उसके ठेकेदार साथी संजय कुमार (भंवर सिकरिया, कड़ौना, जहानाबाद) व सुनील सिंह (लहसुना, मसौढ़ी) इंडिगो कार (संख्या बीआर 24 एन 5911) लेकर इंतजार कर रहे थे. चालक के रूप में लक्ष्मण यादव (रोहतास) था. ये लोग जैसे ही जमाल रोड पहुंचे, तीनों को पकड़ लिया गया.

उनकी गाड़ी से 25 डेटोनेटर, एक कंपास, तीन चाइनीज रेडियो, नौ मोबाइल, एक दर्जन सिम कार्ड, बेहोश करनेवाली दवा, नक्सली साहित्य व 25 हजार नकद बरामद किये गये.

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. रविवार को जेल भेजा जायेगा. उन्हें पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके लिए कोर्ट से अनुरोध किया जायेगा. उनसे पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस भी पटना आयी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें