पटना : जदयू के बागी आठ विधायकों के मामले पर 25 अगस्त को सुनवाई होगी. बागी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, नीरज कुमार सिंह, राहुल शर्मा व रवींद्र राय के मामले में जहां फाइनल बहस होगी, वहीं, पूनम देवी, अजीत कुमार और राजू कुमार सिंह की गवाही हो सकती है, जबकि विधायक सुरेश चंचल मामले की भी सुनवाई होगी.
इससे पहले शनिवार को ही पूनम देवी, अजीत कुमार और राजू कुमार सिंह के मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन दो दिन की तारीख बढ़ा दी गयी थी. अब एक साथ सभी बागी विधायकों की सुनवाई होगी. बागी विधायकों की सुनवाई 25 जून से चल रही है. शुरू में ही बागियों ने जवाब देने के लिए एक महीने का समय मांगा था, लेकिन कभी दो दिन, कभी चार दिन, तो कभी एक सप्ताह के बाद का समय दिया गया.
देखते-देखते दो महीने का समय भी गुजर गया, लेकिन अंतिम फैसला नहीं आया है. चार बागियों के मामले में 25 अगस्त को फाइनल बहस शुरू होगी. ऐसी उम्मीद है कि फिर से एक तारीख बागियों को मिल सकती है.