भाजपा को मर्यादा का बोध नहीं : विजय

पटना : जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने फेसबुक पर ताजा पोस्ट में कहा कि भाजपा नेताओं को राजनीतिक मर्यादा का बोध नहीं है. भाजपा बिहार में होनेवाले हर सार्थक और सकारात्मक कदम को तोड़-मरोड़ कर नकारात्मक ढंग से पेश कर रही है. इसके लिए भाजपा के नेता लगातार नीतीश कुमार के काम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2014 5:49 AM

पटना : जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने फेसबुक पर ताजा पोस्ट में कहा कि भाजपा नेताओं को राजनीतिक मर्यादा का बोध नहीं है. भाजपा बिहार में होनेवाले हर सार्थक और सकारात्मक कदम को तोड़-मरोड़ कर नकारात्मक ढंग से पेश कर रही है.

इसके लिए भाजपा के नेता लगातार नीतीश कुमार के काम को धूमिल करने में जुटे हैं. सुशील कुमार मोदी ने इसी मुहिम में एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है. इसमें उन्होंने सरकार को विज्ञापनों और उद्घाटनों का फॉर्मेट सुझाया है. नीतीश कुमार के प्रति ऐसा रुख भाजपा के नेताओं की इष्र्या और नैतिक दिवालियेपन को दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी कार्यक्रमों में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भाजपा अपमानित कराती है और भाजपा के नेता मौन रहते हैं.

किसी अस्पताल में बढ़ी सुविधाओं के उद्घाटन में स्वास्थ्य मंत्री के साथ नीतीश कुमार जाते हैं, तो भाजपा के नेता आहत हो जाते हैं. अच्छा होता कि नैतिकता के विषय में ऐसा पत्र पीएम को लिखते व मुख्यमंत्रियों के अपमान पर सवाल उठाते.

Next Article

Exit mobile version