सीएम का नीतीश ने किया अपमान : मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और बिहार की जनता का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने 20 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राजधानी के राजवंशी नगर में जयप्रकाश नारायण अस्पताल की योजनाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2014 5:51 AM

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और बिहार की जनता का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

पत्र में उन्होंने 20 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राजधानी के राजवंशी नगर में जयप्रकाश नारायण अस्पताल की योजनाओं के उद्घाटन पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं. योजनाओं का उद्घाटन कर उन्होंने मुख्यमंत्री पद की गरिमा को घटाया है.

समारोह को लेकर अखबारों में छपे विज्ञापन में भी मुख्यमंत्री का नाम और फोटो गायब था. स्वास्थ्य मंत्री का नाम भी छोटे अक्षरों में था. क्षेत्र के सांसदों व विधायकों को विशिष्ट अतिथि बताया गया था, लेकिन न तो किसी का नाम था और न ही किसी को बुलाया गया था. मुख्यमंत्री समारोह में शामिल नहीं होते, तब भी उनका नाम व फोटो रहना आवश्यक था. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने व स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं के पालन के लिए उचित कार्रवाई करें.

Next Article

Exit mobile version