मोदी ने कहा,नीतीश जीत कर भी हार गये
पटना: भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में नीतीश कुमार जीत कर भी हार गये. महज दो सीटों पर जदयू को जीत मिली है. इन्ही दो सीटों के लिए वे लालू प्रसाद की गोद में जाकर बैठ गये. जब वे भाजपा के साथ थे, तो बड़े भाई की […]
पटना: भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में नीतीश कुमार जीत कर भी हार गये. महज दो सीटों पर जदयू को जीत मिली है. इन्ही दो सीटों के लिए वे लालू प्रसाद की गोद में जाकर बैठ गये. जब वे भाजपा के साथ थे, तो बड़े भाई की भूमिका में थे. राजद के साथ हुए, तो छोटे भाई के रोल में आ गये. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजों को लेकर तो जदयू में खामोशी है, मिठाइयां तो राजद में बंट रही हैं.
चुनाव परिणाम के तत्काल बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, उपचुनाव के नतीजे किसी को कमजोर साबित नहीं करते. लोकसभा चुनाव से राज्य की 10 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की तुलना बेमानी है. यह तो नॉकआउट मैच था. फाइनल मैच तो 2015 में होना है.
राजद-जदयू के लोग इस चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाहक जोड़ रहे हैं. वे तो बिहार में चुनाव प्रचार करने भी नहीं आये थे. उन्होंने स्वीकार किया कि चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं आये. भाजपा को कम-से-कम छह सीटों पर जीत की उम्मीद थी. राजनीति में उतार-चढ़ाव होता रहता है. कहां-कहां कमजोरी हुई, पार्टी इसकी समीक्षा करेगी. राजद-जदयू इस जीत से बहुत अधिक उत्साहित न हो. भाजपा राजद को किसी भी हाल में मजबूत नहीं होने देगी. आम चुनाव में भाजपा उसे बड़ी शिकस्त देगी. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि भाजपा में कोई अंर्तकलह है. हर वर्ग के नेता-कार्यकर्ता हमारे चुनाव अभियान में लगे थे.
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव स्थानीय मुद्दों पर सिमट गया. उन्होंने स्वीकार किया कि भाजपा के वोट में भी कमी आयी. उपचुनाव में मंडलवाद का कोई असर नहीं दिखा. हार की समीक्षा पार्टी करेगी और कमियों को दूर करेगी. आनेवाले चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधायक उषा विद्यार्थी, संजय टाइगर और विनोद नारायण झा भी मौजूद थे.