Loading election data...

बिहार विधान परिषद की एक मात्र सीट के लिए राजद से होगा उम्मीदवार

पटना:11 सिंतबर को होने वाले बिहार विधान परिषद की एक मात्र सीट के लिए उम्मीदवार राजद से होगा. प्रदेश में सत्तासीन पार्टी जदयू विधानसभा की दस सींटों के उपचुनाव में भाजपा की सफलता को रोकने में नाकामयाब रही थी जिसेक बाद जदयू ने विधान परिषद ने एक मात्र सीट राजद के लिए छोड़ दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2014 6:33 PM

पटना:11 सिंतबर को होने वाले बिहार विधान परिषद की एक मात्र सीट के लिए उम्मीदवार राजद से होगा. प्रदेश में सत्तासीन पार्टी जदयू विधानसभा की दस सींटों के उपचुनाव में भाजपा की सफलता को रोकने में नाकामयाब रही थी जिसेक बाद जदयू ने विधान परिषद ने एक मात्र सीट राजद के लिए छोड़ दी है.

राजद ने लालू प्रसाद और राबडी देवी से लंबे समय से व्यक्तिगत तौर पर जुडे भोला यादव को बिहार विधान परिषद की उक्त सीट के लिए उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि सभी घटक दलों से राय-मशविरा करने के बाद परिषद की उक्त एक मात्र सीट के लिए उनकी पार्टी ने भोला यादव को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट के लिए भोला यादव कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
बिहार विधानसभा में जदयू के 119 विधायकों की तुलना में लालू प्रसाद की पार्टी राजद के मात्र 24 विधायक हैं.
राजद से इस्तीफा देकर जदयू में शामिल हुए गुलाम गौस के हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव मधुबनी सीट से जदयू उम्मीदवार के तौर पर लडे जाने से खाली हुई थी। गुलाम गौस लोकसभा चुनाव में हार गए थे.
बिहार विधान परिषद में जदयू के मुख्य सचेतक नीरज कुमार ने बताया कि राजद ने हाल में बिहार में संपन्न राज्यसभा की दो सीटों के उपचुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन किया था.
गौस ने कहा कि उक्त सीट से भोला यादव को उम्मीदवार बनाया जाना धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय है.बिहार विधानसभा में जदयू के विधायक की संख्या अधिक होने के बावजूद उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर गुलाम गौस ने कहा कि गठबंधन में सभी दल को अपने सहयोगी दलों को स्थान देना होता है.
बिहार विधानसभा के सचिव सह निर्वाचन अधिकारी हरेराम मुखिया ने बताया कि परिषद की उक्त सीट के लिए अधिसूचना गत 25 अगस्त को जारी की गयी थी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि एक सितंबर है.

Next Article

Exit mobile version