नयी दिल्ली: लोकसभा में भाजपा का कद बढ़ने का मुख्य कारण पुरानी जनता दल में विभाजन को बताते हुए जदयू ने आज कहा कि बिहार में राजद-जदयू-कांग्रेस गठबंधन के हाथों भाजपा की हार देश के लिए संदेश है. बिहार में हाल ही में संपन्न विधानसभा उपचुनाव में राजद-जदयू-कांग्रेस गठबंधन को 6 जबकि भाजपा को चार सीटें मिलीं.
जदयू अध्यक्ष शरद यादव हालांकि इसपर कोई टिप्पणी करने से बचे कि उनकी पार्टी ओडिशा में बीजू जनता दल, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) के साथ संपर्क में है. हालांकि इसके संकेत मिल रहे हैं कि वह पुराने जनता दल परिवार को फिर से साथ लाने की इच्छा रखते हैं.