सीवान-गोरखपुर के रास्ते चली ट्रेन
थावे (गोपालगंज) : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे रेलवे स्टेशन के रास्ते एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन से थावे काफी गुलजार रहा. यहां ट्रेनों के ठहरने से जिले के यत्रियो को काफी राहत रही. यत्रियों के चेहरे पर काफी प्रसन्नता का भाव देखा गया. सांसद ने भी यहां से एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के लिए पीएम को […]
थावे (गोपालगंज) : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे रेलवे स्टेशन के रास्ते एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन से थावे काफी गुलजार रहा. यहां ट्रेनों के ठहरने से जिले के यत्रियो को काफी राहत रही. यत्रियों के चेहरे पर काफी प्रसन्नता का भाव देखा गया. सांसद ने भी यहां से एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के लिए पीएम को पत्र लिखा है.