पटना : उपचुनावों में जीत के बाद राजद, जद यू और कांग्रेस के ‘‘धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के प्रयोग’’ को बिहार से बाहर भी ले जाने की योजना के साथ लोजपा नेता रामविलास पासवान ने आज कहा कि उनकी खुशी ‘‘कम समय’’ ही टिकेगी क्योंकि वे ‘‘संयोग से’’ जीत गए.
Advertisement
लालू,नीतीश की खुशी ज्यादा दिनों की नहीं:पासवान
पटना : उपचुनावों में जीत के बाद राजद, जद यू और कांग्रेस के ‘‘धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के प्रयोग’’ को बिहार से बाहर भी ले जाने की योजना के साथ लोजपा नेता रामविलास पासवान ने आज कहा कि उनकी खुशी ‘‘कम समय’’ ही टिकेगी क्योंकि वे ‘‘संयोग से’’ जीत गए. बहरहाल पासवान ने स्वीकार किया कि उपचुनावों […]
बहरहाल पासवान ने स्वीकार किया कि उपचुनावों में राजग के प्रदर्शन में कुछ ‘‘खामियां’’ रहीं जिसमें उम्मीदवारों के चयन में विलंब भी शामिल है. केंद्रीय मंत्री पासवान ने प्रेट्र से कहा, ‘‘बिहार में राजद, जद यू और कांग्रेस गठबंधन की जीत संयोग से हुई. इस प्रयोग का राज्य एवं राज्य के बाहर कोई भविष्य नहीं है.’’
लोजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘वे किसलिए जश्न मना रहे हैं ? भाजपा ने सबसे ज्यादा चार सीटों पर जीत दर्ज की जबकि राजद ने तीन, जद यू ने दो और कांग्रेस ने एक सीट जीती.’’ उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘यह तीन विफल छात्रों की तरह है जो अपने शिक्षक से उनके नतीजे में 20-20 अंक जोडने और उन्हें प्रथम श्रेणी (60 फीसदी) में पास कराने को कह रहे हैं.’’
उत्तरप्रदेश की दो बडी पाटियों के बीच किसी भी तरह से गठबंधन की संभावना से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती लालची नहीं हैं और लालू प्रसाद एवं नीतीश कुमार की तरह बिना सिद्धांत वाले नेता नहीं हैं.’’ उपचुनावों में राजग के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीदवारों के चयन में हमने विलंब किया और केंद्र में राजग सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से लोगों को अवगत नहीं करा सके.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement