लालू की हालत में सुधार, नीतीश ने की मुलाकात
मुंबई. दिल के ऑपरेशन के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की हालत में सुधार हो रहा है. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां अस्पताल में उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बिहार विधानसभा की 10 सीटों के उपचुनाव के नतीजे आने के बाद दोनों […]
मुंबई. दिल के ऑपरेशन के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की हालत में सुधार हो रहा है. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां अस्पताल में उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
बिहार विधानसभा की 10 सीटों के उपचुनाव के नतीजे आने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है.
एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आप्ॅारेशन के बाद लालू प्रसाद फिजियोथेरेपी सत्र से गुजर रहे हैं. लालू सोमवार को यहां भरती हुए थे. इंस्टीट्यूट के निदेशक विजय डिसिल्वा ने बताया, ‘लालू प्रसाद की स्थिति स्थिर हैं. उनके शरीर से तमाम निगरानी उपकरण हटा लिये गये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश से मुलाकात की जो पांव की हड्डी टूट जाने के बाद नानावती अस्पताल में भरती हैं.