निशानेबाज श्रेयसी सिंह को 11 लाख का पुरस्कार देगी बिहार सरकार
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने घोषणा की कि राज्य सरकार राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली निशानेबाज श्रेयसी सिंह को 11 लाख रुपये का पुरस्कार देगी. खिलाडियों के सम्मान में यहां आयोजित ‘खेल सम्मान 2014’ में मांझी ने श्रेयसी की तारीफ करते हुए कहा कि कि उन्होंने राज्य को गौरवांवित […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने घोषणा की कि राज्य सरकार राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली निशानेबाज श्रेयसी सिंह को 11 लाख रुपये का पुरस्कार देगी. खिलाडियों के सम्मान में यहां आयोजित ‘खेल सम्मान 2014’ में मांझी ने श्रेयसी की तारीफ करते हुए कहा कि कि उन्होंने राज्य को गौरवांवित किया है और यह पुरस्कार उनकी प्रतिभा, कडी मेहनत और उपलब्धि को मान्यता देने का छोटा प्रयास है.
मांझी ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि बिहार और इसके खिलाडी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करें. हमारी जनसंख्या लगभग 11 करोड 50 लाख है लेकिन उपलब्धियां उतनी नहीं हैं. राज्य ने प्रगति की है लेकिन हमें कहीं अधिक की जरुत है.’’ मुख्यमंत्री ने समारोह के दौरान 136 लडकियों सहित 312 खिलाडियों को सम्मानित किया.