स्नातक और इंटरस्तरीय पदों के लिए एक सितंबर से ऑनलाइन आवेदन
पटना: सूबे में 12,434 पदों पर नौकरी के लिए सोमवार यानी एक सितंबर से ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर एक सितंबर की शाम पांच बजे से आवेदन जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. शनिवार को बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इंटर स्तर […]
पटना: सूबे में 12,434 पदों पर नौकरी के लिए सोमवार यानी एक सितंबर से ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर एक सितंबर की शाम पांच बजे से आवेदन जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
शनिवार को बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इंटर स्तर और स्नातक स्तर पर होनेवाली इस बहाली में 31 मार्च, 2014 तक सारे विभागों के खाली पद भरे जायेंगे.
आयोग के सचिव शेखर चंद्र वर्मा ने बताया कि एक सितंबर की शाम पांच बजे से ऑन लाइन आवेदन लिये जाने लगेंगे. साथ ही एक निश्चित समय सीमा भी दी जायेगी, जिसमें अभ्यर्थियों को आवेदन भरना होगा. बिहार एसएससी ने 30 मई को ही विभिन्न विभागों के इंटरस्तरीय 9600 व स्नातक स्तरीय 2834 खाली पदों में बहाली के लिए विज्ञापन निकाला था.
उस समय 16-22 जून तक आवेदन लिया जाना था और 16-19 जून तक परीक्षा शुल्क का चालान किसी भी भारतीय स्टेट बैंक में जमा करना था, लेकिन अनुमानित अभ्यर्थियों की काफी संख्या होने और समय कम होने के कारण आयोग ने दस जून को ही इस विज्ञापन को रद्द कर दिया. अब आयोग ऑनलाइन आवेदन भरने के समय के साथ-साथ परीक्षा शुल्क के चालान जमा करने के दिनों में भी बढ़ोतरी कर रही है. बिहार एसएससी इंटर व स्नातक स्तर पर प्रारंभिक परीक्षा लेगा. सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा होगी. इंटर स्तर के पदों में लिपिक व स्नातक स्तर में दारोगा, सचिवालय सहायक व सुपरवाइजर स्तरीय पदों पर बहाली होनी है.
12,434 पदों पर होगी बहाली
सूबे में 12,434 पदों पर सोमवार से बहाली शुरू हो जायेगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग इंटर स्तर पर विभिन्न विभागों के 9600 पदों को भरेगी. इसके लिए विभागों के 32 प्रकार के पद निर्धारित किये गये हैं. वहीं, स्नातक स्तर पर 2,834 पदों पर बहाली होनी है. इसके लिए 31 प्रकार के पद निर्धारित किये गये हैं.