23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में होगी 200 की वृद्धि

पटना: समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने बुधवार को कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में 200 रुपये तक बढ़ोतरी होगी. इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा जा चुका है. जल्द ही मुख्यमंत्री इस पर सहमति दे देंगे. उन्होंने कहा कि इस बढ़ोतरी के साथ ही पेंशन की राशि 400 से 500 रुपये तक हो […]

पटना: समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने बुधवार को कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में 200 रुपये तक बढ़ोतरी होगी. इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा जा चुका है. जल्द ही मुख्यमंत्री इस पर सहमति दे देंगे.

उन्होंने कहा कि इस बढ़ोतरी के साथ ही पेंशन की राशि 400 से 500 रुपये तक हो जायेगी. वे संवाद भवन में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहीं थी. पेंशन भुगतान नहीं करने के भाजपा नेता सुशील मोदी के आरोप को खारिज करते हुए मंत्री ने कहा कि विभाग ने एक से 15 अगस्त के बीच अभियान चला कर नौ हजार शिविरों के माध्यम से 60 लाख में से 55 लाख लोगों को पेंशन का भुगतान किया है. यह वेबसाइट पर देखा जा सकता है. मंत्री ने कहा कि पेंशन मद में अब तक 921 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

10 क्षेत्रों में उपचुनाव के कारण पेंशन का भुगतान शत- प्रतिशत नहीं होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव बाद वितरण का कार्य तेज कर दिया गया है. इसके लिए जिलों को अब तक 1120 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिये गये हैं. जो पेंशनभोगी शिविर में पेंशन के लिए नहीं पहुंच सके, उन्हें घरों पर पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2018 तक बिहार को बाल कुपोषण मुक्त राज्य बनाना है. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को उबला हुआ अंडा देने और पूरक आहार देने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छह माह के बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र पर कटोरी और चम्मच दिया जायेगा.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों में कुपोषण की जांच के लिए तौलने की मशीन, मापने की इंच और ओआरएस के साथ अन्य जरूरी दवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. मंत्री ने विभिन्न योजनाओं को दो अक्तूबर के पूर्व पूरा करने की जानकारी दी. कहा, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को प्रति बच्चे 250 रुपये की दर से पोशाक की राशि दी जायेगी. इसके लिए 86 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को दो अक्तूबर को नये ड्रेस में ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने का अनुरोध किया है. मौके पर प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा, सचिव अरविंद कुमार चौधरी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें