सोनपुर मेला: एक हजार कॉटेज बनायेगा पर्यटन विभाग

पटना: सोनपुर मेला का लुत्फ उठाने आनेवाले देसी-विदेशी पर्यटक इस बार कॉटेजों में रहेंगे. पर्यटन विभाग इस बार सोनपुर में एक हजार कॉटेज बनायेगा. एक हजार कॉटेजों के निर्माण पर विभाग 72 लाख रुपये खर्च करेगा. सोनपुर मेला को ले कर पर्यटन विभाग ने अपने होटलों की साज-सज्जा सुधारने की तैयारी शुरू कर दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 1:39 AM

पटना: सोनपुर मेला का लुत्फ उठाने आनेवाले देसी-विदेशी पर्यटक इस बार कॉटेजों में रहेंगे. पर्यटन विभाग इस बार सोनपुर में एक हजार कॉटेज बनायेगा.

एक हजार कॉटेजों के निर्माण पर विभाग 72 लाख रुपये खर्च करेगा. सोनपुर मेला को ले कर पर्यटन विभाग ने अपने होटलों की साज-सज्जा सुधारने की तैयारी शुरू कर दी है. वैशाली के आम्रपाली बिहार होटल के रंग-रोगन का काम शुरू हो गया है. होटल की एसी और कुलर मशीनों की मरम्मत का काम भी एक-दो दिनों में शुरू होगा. सोनपुर मेला नवंबर में एक माह तक चलेगा. देसी-विदेशी पर्यटकों में आज भी सोनपुर मेला को ले कर जबरदस्त आकर्षण है.

तीन वर्षो में सोनपुर मेला देखने आनेवाले देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या 30 प्रतिशत बढ़ी है. सोनपुर मेला का लुत्फ उठाने आनेवाले देसी-विदेशी पर्यटकों को सबसे अधिक संकट आवास को ले कर ङोलनी पड़ती है. विभाग ने देसी-विदेशी पर्यटकों को ठहराने के लिए वैशाली में आम्रपाली-बिहार होटल बनाया है, हालांकि सोनपुर मेला घूमने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए यह होटल भी छोटा पड़ जाता है.

देसी-विदेशी पर्यटक आम्रपाली-बहार में 15 दिन पहले से ही बुकिंग करा ले रहे हैं. आवासीय संकट से देसी-विदेशी पर्यटकों को निजात दिलाने के लिए पर्यटन विभाग ने पिछले साल 490 कॉटेज बनवाये थे. फूस के बने कॉटेजों में ठहरना पर्यटकों को असहज नहीं लगा. पिछले वर्ष कॉटेजों में शत-प्रतिशत बुकिंग से उत्साहित पर्यटन विभाग ने इस बार एक हजार फूस के कॉटेज निर्माण का निर्णय लिया है. कॉटेजों में कम-से-कम तीन लोगों के रहने का प्रबंध होगा. इसके अलावा कॉटेजों में स्नानागार और शौचालय भी बनाये जा रहे हैं. पर्यटकों को कॉटेज का एक दिन किराया 930 रुपये देना होगा. अन्य राज्यों के युवा पर्यटकों को यूथ हॉस्टलों में ठहराया जायेगा. विभाग ने सोनपुर मेला में टूर एंड ट्रेवल काउंटर लगाने का भी निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version