जाम के कारण शपथ लेने से चूके विधायक

पटना: समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनगर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक अजय कुमार बुलगानिन जाम में फंसने के कारण गुरुवार को शपथ नहीं ले सके. वह शपथ ग्रहण समारोह में आधे घंटे देर पहुंचे, तब तक विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित अन्य नौ विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी शपथ दिला चुके थे. अब बुलगानित के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2014 1:44 AM

पटना: समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनगर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक अजय कुमार बुलगानिन जाम में फंसने के कारण गुरुवार को शपथ नहीं ले सके.

वह शपथ ग्रहण समारोह में आधे घंटे देर पहुंचे, तब तक विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित अन्य नौ विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी शपथ दिला चुके थे. अब बुलगानित के शपथ ग्रहण के लिए विधानसभा अध्यक्ष अलग से समय निर्धारित करेंगे.

छठे स्थान पर नाम था बुलगानिन का : बिहार विधानसभा एनेक्सी में शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10:30 बजे से निर्धारित था. राजद विधायक अजय कुमार बुलगानिन के गांव धमौन से पटना की दूरी 38 किलोमीटर है. वह शपथ लेने सुबह 8:30 बजे निजी वाहन से अपने गांव से निकले. लेकिन, वह पहली बार गांधी सेतु पर और दूसरी बार कंकड़बाग मुख्य सड़क पर जाम में फंस गये. शपथ ग्रहण समारोह में उनका नाम छठे नंबर पर था. विधानसभा सचिव ने जब उनका नाम पुकारा, तो वह अनुपस्थित पाये गये. अभी शपथ ग्रहण समारोह चल ही रहा था कि वह समारोह में उपस्थित हुए. लेकिन, शपथ ग्रहण की कार्रवाई आगे बढ़ चुकी थी. ऐसे में उनका शपथ ग्रहण नहीं कराया जा सका.

बाद में पत्रकारों से बातचीत में बुलगानिन ने बताया कि रास्ते में महात्मा गांधी सेतु, कंकड़बाग और पटना जंकशन पर जाम होने के कारण आने में देर हो गयी. मुङो बुधवार की रात में ही पटना आ जाना चाहिए था. अब मुङो जब सूचित किया जायेगा, यहां आकर शपथ ले लूंगा.

समारोह में जिन नौ विधायकों ने शपथ ग्रहण किया, उनमें नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा, राजनगर के विधायक रामअवतार पासवान, जाले के विधायक ऋषि मिश्र, छपरा के विधायक रणधीर कुमार सिंह, हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, परबत्ता के विधायक रामानंद प्रसाद सिंह, भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा, बांका के विधायक रामनारायण मंडल और मोहनिया के विधायक निरंजन राम शामिल हैं

इस मौके पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र, नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री शाहिद अली खान और विधानसभा व परिषद के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version