10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराचट्टी व गुरुआ में करमा पूजा पर स्नान करने के दौरान डूबीं आठ लड़कियों की मौत

गया जिले में शुक्रवार को बाराचट्टी व गुरुआ में डूबने से आठ लड़कियों की मौत हो गयी. दोनों जगह करमा पूजा के अवसर पर स्नान के दौरान ये हादसे हुए. बाराचट्टी में छह व गुरुआ में दो लड़कियों की मौत हुई. इनमें एक नवविवाहिता है. डीएम ने पीड़ित परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा देने […]

गया जिले में शुक्रवार को बाराचट्टी व गुरुआ में डूबने से आठ लड़कियों की मौत हो गयी. दोनों जगह करमा पूजा के अवसर पर स्नान के दौरान ये हादसे हुए. बाराचट्टी में छह व गुरुआ में दो लड़कियों की मौत हुई. इनमें एक नवविवाहिता है. डीएम ने पीड़ित परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है.

बाराचट्टी/गुरुआ: गया जिले के बाराचट्टी थाने के कोबरा पुलिस कैंप के पास स्थित बरवाडीह डैम (तालाब) में डूबने से शुक्रवार को एक नवविवाहिता समेत छह लड़कियों की मौत हो गयी.

मरनेवालों में जयगीर पंचायत के बरवाडीह के रामप्रसाद यादव की बेटी 12 वर्षीया कलावती कुमारी व 10 वर्षीया रामवती कुमारी, अजीत यादव की 12 वर्षीया बेटी पूजा कुमारी, सीताराम राम यादव की बेटी 12 वर्षीया पिंकी कुमारी व राजेंद्र यादव की बेटी 15 वर्षीया पूजा कुमारी और रामस्वरूप यादव की 20 वर्षीया बेटी पूनम देवी शामिल हैं. इसी वर्ष पूनम की शादी बाराचट्टी थाने के हाड़ेसारी के एक युवक के साथ हुई थी. एक साथ विवाहिता के अलावा पांच बच्चियों की मौत से बाराचट्टी के कई इलाकों में सनसनी फैल गयी.

सैकड़ों की संख्या में लोग बरवाडीह डैम व बाराचट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.जानकारी के अनुसार, करमा पूजा को लेकर पूनम व अन्य लड़कियां बरवाडीह डैम में स्नान करने गयी थीं. हालांकि, वहां पर और भी महिलाएं स्नान कर रही थीं. लेकिन, स्नान करने के दौरान लड़कियों को डैम की गहराई का अंदाजा नहीं रहा. सभी पानी में कलाबाजी व हंसी-ठिठोली करती हुई गहरे पानी में चली गयीं और डूबने लगीं. डैम के किनारे मौजूद महिलाओं ने शोर मचाया. डैम के पास स्थित कोबरा पुलिस कैंप के अधिकारी व जवान घटनास्थल की ओर दौड़े. जवानों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर डैम में छलांग लगा दी. पानी में डूबी हुई महिला व पांचों बच्चियों को बाहर निकाला और उन्हें पुलिस गाड़ी से तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भरती कराया. लेकिन, पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवशंकर झा सहित अन्य डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल में मचा कोहराम : डॉक्टरों का जवाब सुनते ही अस्पताल में कोहराम मच गया. महिलाओं के चीखने-चिल्लाने की आवाज से अस्पताल परिसर गूंज उठा. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह, सीओ अमरजीत भगत व थानाध्यक्ष मनोज मोहन सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंचे. घटना की पूरी जानकारी डीएम संजय कुमार अग्रवाल, सिटी एसपी राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों को दी. इधर, बीडीओ ने बताया कि घटना दर्दनाक है. पीड़ित परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15-15 सौ रुपये देने का निर्देश दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मृतक के हर परिजन को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. इनमें डेढ़ लाख आपदा प्रबंधन विभाग और 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से दिये जायेंगे.

गुरुआ में भी डूबने से दो बच्चियों की मौत
गुरुआ. मटुआ गांव में शुक्रवार को करमा के अवसर पर नहाने गयीं दो बच्चियों की आहर में डूबने से मौत हो गयी. दोनों की पहचान संतोष कुमार की बेटी खुशी कुमारी (12 वर्षीय) व एक अन्य प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. घटना की पुष्टि गुरुआ के थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने की है. पता चला है कि एक अन्य बच्ची भी डूब रही थी, लेकिन उसे बचा लिया गया. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की खबर पाकर शेरघाटी के एसडीओ ज्योति कुमार ने स्थानीय मुखिया को यथाशीघ्र सहायता देने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें