नौकरी छोड़ो, नहीं तो हटा देंगे
ठेकेदारों की खता, अभियंताओं को सजा पटना : पटना विवि द्वारा बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर ठेकेदारों ने सारे विकास कार्य ठप कर दिये हैं. विश्वविद्यालय ने ठेकेदारों को भुगतान करने के बदले इसका ठीकरा इंजीनियरों पर फोड़ दिया है. उन्हें नौकरी छोड़ देने को कह दिया है. खुद ही नौकरी नहीं छोड़ने पर […]
ठेकेदारों की खता, अभियंताओं को सजा
पटना : पटना विवि द्वारा बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर ठेकेदारों ने सारे विकास कार्य ठप कर दिये हैं. विश्वविद्यालय ने ठेकेदारों को भुगतान करने के बदले इसका ठीकरा इंजीनियरों पर फोड़ दिया है. उन्हें नौकरी छोड़ देने को कह दिया है. खुद ही नौकरी नहीं छोड़ने पर हटाने की भी चेतावनी दी है. विवि के इस अजीबोगरीब फरमान के बाद इंजीनियर दहशत में हैं.
विवि का कहना है कि इंजीनियरों की सैलरी पर मोटी रकम खर्च होती है, लेकिन वे कोई काम नहीं करते. विवि में सारी विकास योजनाएं ठप हैं. मुख्य अभियंता सचिन दयाल ने कहा कि इससे हम बहुत चिंतित नहीं हैं. हम अपना काम जैसे कर रहे हैं, करते रहेंगे. सारे इंजीनियर अच्छा काम कर रहे हैं. रही बात काम लंबित होने की, एप्रूवल तो उन्हें ही देना है. विवि जिस भी कार्य के लिए एप्रूवल व फंड दे रहा है, वह काम किया जा रहा है.