अस्पताल में 10 दिन और रहेंगे लालू

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. मुंबई स्थित एशियन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रामाकांत पांडा ने बताया कि रविवार को भी उन्हें वार्ड में टहलाया गया. वे अभी भी सेमी आइसीयू में हैं. उनको अभी 10 दिनों तक अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ करना होगा. श्री प्रसाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2014 5:47 AM

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. मुंबई स्थित एशियन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रामाकांत पांडा ने बताया कि रविवार को भी उन्हें वार्ड में टहलाया गया.

वे अभी भी सेमी आइसीयू में हैं. उनको अभी 10 दिनों तक अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ करना होगा.

श्री प्रसाद के ओएसडी विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ नेता एसएन चतुव्रेदी, सांसद तारिक अनवर, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे, पूर्व सांसद अनवारुल हक, पूर्व मंत्री राघवेंद्र सिंह, महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोनाब खां मिलने पहुंचे. इधर, वीणा शाही, हरखू झा, डॉ अशोक कुमार, विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, पूर्व विधायक सतीश पासवान, इंदू सिन्हा, पूर्व सांसद एमएल भाटिया, गौरीशंकर राजहंस (लंदन से), विधान पार्षद भोला प्रसाद यादव, शक्ति सिंह यादव, रविशंकर वर्मा व अजय श्रीवास्तव ने फोन पर हाल-चाल पूछा.

Next Article

Exit mobile version