अपने क्षेत्र के बजाय दूसरे थाना क्षेत्रों में लगायी गयी जांच ड्यूटी
पटना: शहर में चेकिंग का ट्रेंड बदल गया है. अगर सोच रहे हैं कि अपने थाना क्षेत्र के पुलिसवालों से जान-पहचान का फायदा मिल जायेगा, तो गलत हैं. अपराधियों व गलत लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को उनके क्षेत्र के बजाय दूसरे थाना क्षेत्र में चेकिंग की ड्यूटी पर लगाया […]
पटना: शहर में चेकिंग का ट्रेंड बदल गया है. अगर सोच रहे हैं कि अपने थाना क्षेत्र के पुलिसवालों से जान-पहचान का फायदा मिल जायेगा, तो गलत हैं.
अपराधियों व गलत लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को उनके क्षेत्र के बजाय दूसरे थाना क्षेत्र में चेकिंग की ड्यूटी पर लगाया जा रहा है.
शनिवार की रात एक बजे से सुबह चार बजे तक शहर के तमाम चौक-चौराहों से लेकर गली-मुहल्लों में कुछ इसी प्रकार की चेकिंग की गयी. एक तरह से पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी गयी थी. कोई भी व्यक्ति कम-से-कम तीन-चार बार चेकिंग की प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही अपने गंतव्य तक पहुंच सका. बाइक सवार हो या वीआइपी कार, किसी को भी नहीं छोड़ा जा रहा था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद की ड्यूटी डाकबंगला चौराहे पर लगी थी, वहीं सदर डीएसपी के क्षेत्र में डीएसपी विधि व्यवस्था ममता कल्याणी ड्यूटी पर तैनात थी. इसी तरह श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में रूपसपुर के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ड्यूटी बजा रहे थे. इसी प्रकार दूसरे थाना के पदाधिकारियों की ड्यूटी उनके इलाके में नहीं लगा कर दूसरे थाना क्षेत्रों में दी गयी थी, ताकि जांच में किसी तरह की कोताही न बरती जाये.
यह अभियान आगे भी जारी रहेगा
समय-समय पर जांच का भी ट्रेंड बदलना चाहिए. यह जरूरी है. इस तरह का जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसका मुख्य मकसद यही है कि किसी भी हाल में अपराधी या गलत लोग बच नहीं सके. साथ ही इससे दूसरे थाना क्षेत्रों की भी जानकारी जवानों को हो जायेगी.
– मनु महाराज, एसएसपी