अब घर बैठे कराएं ओपीडी में निबंधन
पटना: पीएमसीएच में मरीज दिखाने के 15 दिन पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा पायेंगे. इसका शुभारंभ सोमवार को सचिवालय के मंत्री सभागार में स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस नयी व्यवस्था के साथ अस्पताल में इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड भी लगाया जा रहा है. इस बोर्ड पर ऑनलाइन व ऑफलाइन […]
पटना: पीएमसीएच में मरीज दिखाने के 15 दिन पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा पायेंगे. इसका शुभारंभ सोमवार को सचिवालय के मंत्री सभागार में स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस नयी व्यवस्था के साथ अस्पताल में इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड भी लगाया जा रहा है.
इस बोर्ड पर ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करानेवाले मरीजों का टोकन नंबर डिसप्ले होगा. इसके बाद मरीज डॉक्टर के चैंबर में जाकर आसानी से अपना इलाज करायेंगे. यही नहीं, दवा भी काउंटर पर टोकन नंबर से ही दी जायेगी. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने कहा कि इस नयी व्यवस्था से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. पीएमसीएच के बाद बाकी पांच अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी ऑनलाइन सुविधा एक सप्ताह के अंदर शुरू की जायेगी.
उद्घाटन के मौके पर स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर, उप सचिव अनिल कुमार, पीएमसीएच प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा, अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.