असुरक्षित शहर: पूरे परिवार को पिस्तौल का भय दिखा कर बनाया बंधक, पुनाईचक में शाम सात बजे डकैती

पटना: पुनाईचक में असलहा से लैस डकैतों ने एक मकान पर धावा बोल दिया. सोमवार की शाम करीब 7 बजे घर में घुसे डकैतों ने पूरे परिवार को पिस्तौल व चाकू के दम पर बंधक बना लिया. इस दौरान पूरे घर को खंगाला और अलमारी में रखे करीब पांच लाख कीमत के गहने व कीमती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 3:10 AM

पटना: पुनाईचक में असलहा से लैस डकैतों ने एक मकान पर धावा बोल दिया. सोमवार की शाम करीब 7 बजे घर में घुसे डकैतों ने पूरे परिवार को पिस्तौल व चाकू के दम पर बंधक बना लिया.

इस दौरान पूरे घर को खंगाला और अलमारी में रखे करीब पांच लाख कीमत के गहने व कीमती सामान उठा ले गये. डकैतों के जाने के बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. एसएसपी मनु महाराज व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.

शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक में कैलाश भवन एक मकान है. यह मकान स्व. कैलाश राय का है. इस प्रतिष्ठित परिवार को डकैतों ने निशाना बनाया. आवास में पूजा हो रही थी. मुहल्ले के लोग भी पूजा में शामिल थे. इस बीच डकेतों के गिरोह के आठ सदस्य अंदर घुस गये. जब तक लोग कुछ समझ पाते वह मकान के अंदर गये और घर में मौजूद महिला व पुरुष को एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया. डकैतों ने जान से मारने की धमकी देकर अलमारी की चाबी ले ली. चाबी लेते ही डकैतों ने परिवार के सदस्यों से ही लॉकर खोलवा दिया. अलमारी में रखे करीब पांच लाख का गहना लेने के बाद डकैत असलहा लहराते हुए निकल गये. डकैतों के जाने के बाद दहशत में आये घरवालों ने पुलिस को फोन किया. एसएसपी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर लिया जायजा.

Next Article

Exit mobile version