गोपालगंज:इधर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दैनिक जीवन को आसान करने वाला मोबाइल पति पत्नि में तलाक की वजह बन गया. फरीदा खातून नाम की महिला को उसके पति तब तलाक दे दिया जब वो अपने पति की कॉल रिसीव नहीं कर पाई.
Advertisement
मोबाइल ने कराया पति-पत्नी में तलाक
गोपालगंज:इधर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दैनिक जीवन को आसान करने वाला मोबाइल पति पत्नि में तलाक की वजह बन गया. फरीदा खातून नाम की महिला को उसके पति तब तलाक दे दिया जब वो अपने पति की कॉल रिसीव नहीं कर पाई. इस मामलें में पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को […]
इस मामलें में पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह घटना बिहार के गोपालगंज जिले के चौरावा गांव की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि थावे थाना क्षेत्र के चौरावा गांव की रहने वाली फरीदा खातून का निकाह सिवान जिले के गोरियाकोठी के मुसतफाबाद गांव के रहने वाले सन्नाउल्लाह के साथ हुआ था. यह निकाह 22 अप्रैल 2013 को हुआ था. कहा जा सकता है कि निकाह को अभी बहुत समय भी नहीं हुआ है.
निकाह के बाद फरीदा पति के साथ ससुराल में रहने लगी थी. लेकिन दो महीने बाद ही पति को रोजगार की तलाश में हैदराबाद जाना पड़ा.
मामला यह था कि कुछ दिन पहले ही फरीदा मायके चली गई थी. फरीदा को किसी शादी में शामिल होना था. जब फरीदा निकाह के कार्यक्रम में व्यस्त थी तो उसी वक्तफरीदा के पति ने उसेकॉलकी. व्यस्तता के कारण फरीदा उस वक्त तो कॉल रिसीव नहीं कर पाई लेकिन बाद में उसने पति को फोन किया. उसके फोन करने पर पति ने भी कॉल रिसीव नहीं की और कुछ दिनों बाद ही पति ने फरीदा को तलाक दे दिया.
गोपालगंज की महिला थाना प्रभारी सरिता कुमारी के मुताबिक फरीदा ने इस घटना की शिकायत महिला हेल्पलाइन में भी दर्ज कराई. यहां महिला के पति को समझाने की कोशिशें की गईं मगर वह अपनी गलती स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement