19 को सुषमा स्वराज आयेंगी नालंदा
पटना : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 19 सितंबर को बिहार आ रही हैं. वह नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगी. साथ ही विवि का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगी. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, नालंदा विवि गवर्निंग बोर्ड के सदस्य लॉर्ड मेघनाथ देसाई, एनके सिंह के अलावा उन सभी 18 देशों के […]
पटना : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 19 सितंबर को बिहार आ रही हैं. वह नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगी. साथ ही विवि का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगी. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, नालंदा विवि गवर्निंग बोर्ड के सदस्य लॉर्ड मेघनाथ देसाई, एनके सिंह के अलावा उन सभी 18 देशों के प्रतिनिधि भी होंगे, जो इसमें शामिल हैं.
मुख्य समारोह राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होगा. विवि की कुलपति गोपा सबरवाल ने बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा भेजे गये आमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मुख्य समारोह में शामिल होंगी. विवि की ओर से उन सभी 18 देशों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है. उम्मीद है कि उन सभी देशों के प्रतिनिधि इस समारोह में भाग लेंगे. इसमें चीन, ऑस्ट्रेलिया, थाइलैंड, लॉस, इंडोनेशिया व सिंगापुर ने प्रतिनिधि भेजने की सहमति जता दी है.
गोपा सबरवाल ने बताया कि समारोह के बाद तथागत होटल में लंच होगा. इसमें विदेश मंत्री के साथ-साथ सभी देशों के प्रतिनिधि, गवर्निंग बोर्ड के सदस्य, विवि के छात्र व फैकल्टी मेंबर शामिल होंगे. नालंदा विवि के छात्रों व शिक्षकों के लिए मेस भी शुरू हो गया है. इसमें भारतीय के साथ-सात दूसरे देशों के व्यंजन भी रखे जा रहे हैं. विदेश मंत्री समेत आने वाले सभी अतिथि राजगीर बस स्टैंड के पास तैयार हो रहे कैंपस के साथ-साथ नालंदा विवि के पुराने कैंपस का भी निरीक्षण करेंगे. नालंदा विवि में एक सितंबर से दो विषयों- स्कूल ऑफ हिस्टोरिकल स्टडीज, स्कूल व इकोलॉजी व इन्वायरमेंट स्टडीज की पढ़ाई शुरू हो गयी है.