नक्सली एरिया कमांडर की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या की

गया : बिहार के गया जिला के वजीरगंज थानांतर्गत हवाई स्थाना और मछल बिगहा गांव के बीच ग्रामीणों ने एक ठेकेदार के सडक निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले जेसीबी वाहन में आग लगाने का प्रयास कर रहे एक नक्सली एरिया कमांडर की आज शाम पीट-पीटकर हत्या कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 11:17 PM
गया : बिहार के गया जिला के वजीरगंज थानांतर्गत हवाई स्थाना और मछल बिगहा गांव के बीच ग्रामीणों ने एक ठेकेदार के सडक निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले जेसीबी वाहन में आग लगाने का प्रयास कर रहे एक नक्सली एरिया कमांडर की आज शाम पीट-पीटकर हत्या कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने बताया कि मृत नक्सली कमांडर का नाम प्रकाश यादव है और वह अपने संगठन का वजीरगंज इलाके का एरिया कमांडर था.
उन्होंने बताया कि ठेकेदार से प्रकाश यादव ने लेवी की मांग की थी. उससे राशि नहीं मिलने पर अपने छह से सात अन्य सशस्त्र सहयोगियों के साथ उसने हमला बोल दिया और वहां मौजूद एक जेसीबी वाहन में आग लगाने का प्रयास किया. तिवारी ने बताया कि प्रकाश यादव और उसके अन्य सहयोगियों की इस करतूत का ग्रामीणों द्वारा विरोध किये पर उन्होंने उन पर गोलीबारी शुरु कर दी.
तिवारी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा गोलीबारी किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें खदेडा और वे चंडा पहाडी की ओर भागे और उनमें प्रकाश यादव के उनके हत्थे चढ जाने पर उन्होंने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि प्रकाश यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके फरार अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version