जंगलराज के सुरमाओं से दोस्ती का राज बताएं नीतीश
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि जंगलराज के सुरमाओं से दोस्ती करने के पीछे क्या राज है? उन्होंने कहा कि साढ़े सात वर्षो तक भाजपा सरकार में नहीं रहती, तो सूबे में विकास का आईना नहीं दिखता. जंगलराज से मुक्ति और सुशासन की स्थापना में […]
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि जंगलराज के सुरमाओं से दोस्ती करने के पीछे क्या राज है? उन्होंने कहा कि साढ़े सात वर्षो तक भाजपा सरकार में नहीं रहती, तो सूबे में विकास का आईना नहीं दिखता. जंगलराज से मुक्ति और सुशासन की स्थापना में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और भाजपा कोटे के मंत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह की अमित साह पर की गयी टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि दिल्ली में सभी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सरकारी बंगाल देने का प्रावधान है.
जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी द्वारा केंद्र सरकार पर असहयोगात्मक व्यवहार किये जाने का आरोप लगाये जाने पर उन्होंने कहा कि मात्र 100 दिनों के शासनकाल में मोदी सरकार ने बिहार को जितना दिया, उतना तो पहले की किसी कांग्रेसी हुकूमत ने नहीं दिया.
इतिहास के पन्नों में बिहार को बरबाद और बदनाम करनेवालों की सूची में सबसे ऊपर यदि किसी का नाम होगा, तो नीतीश कुमार का होगा. राजद से जदयू की दोस्ती ने इसे ठोस आधार प्रदान कर दिया है.