टीइटी उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों का होगा नियोजन
शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन, समाप्त कराया अनशन पटना : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों का नियोजन नवंबर में होगा. विज्ञापन निकाल कर सबका नियोजन किया जायेगा. शुक्रवार को शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने यह कह कर आठ दिनों से जारी टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थियों के अनिश्चितकालीन अनशन को समाप्त कराया. बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के […]
शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन, समाप्त कराया अनशन
पटना : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों का नियोजन नवंबर में होगा. विज्ञापन निकाल कर सबका नियोजन किया जायेगा. शुक्रवार को शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने यह कह कर आठ दिनों से जारी टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थियों के अनिश्चितकालीन अनशन को समाप्त कराया. बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के बैनर तले गांधी मैदान के कारगिल चौक पर अनशन कर रहे अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री द्वारा जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया.
उन्होंने कहा कि अनशनकारियों की मांगों को मान लिया गया है. शिक्षक नियोजन से वंचित सभी टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियोजित किया जायेगा. संघ के संयोजक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नवंबर में सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियोजन करने की बात कही गयी है.