सहरसा : मधेपुरा जिले में दो प्रेमियों ने धर्म छुपा कर धोखे से शादी रचा ली. शादी के बाद दोनों लुधियाना भागने की फिराक में थे. सहरसा जीआरपी को उनकी हरकत देख शक होने पर उन्हें पकड़ कर थाने ले आयी. मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर इलाके की नाबालिग लड़की (16) ने बताया कि पिछले एक महीने से मधेपुरा जिले के ही बिहारीगंज थाने के कठौतिया के मो हनीफ का पुत्र ब्राह्मी (26) से मोबाइल के जरिये संपर्क बढ़ा और बात शादी तक पहुंच गयी.
लड़की गुरुवार को फुआ व बड़ी बहन के साथ पूजा करने आयी थी. इसी क्रम में प्रेमी युवक ने स्टेशन के पास लड़की व फुआ से मिल कर अपना नाम राजो मंडल पिता नुनूलाल मंडल बताते हुए जान-पहचान होने की बात बतायी. इसी दौरान प्रेमी फुआ व उसकी बड़ी बहन को चकमा देते हुए लड़की को लेकर स्टेशन से निकल पड़ा. इसके बाद लड़की की मांग में सिंदूर व हाथ में चूड़ी पहना कर उसे लुधियाना ले जाने लगा. इसी क्रम में स्टेशन पर जीआरपी के हत्थे चढ़ गया. लड़के ने पुलिस को बताया कि वह लुधियाना में एक फैक्टरी में मजदूरी करता है. वहीं उसकी पहचान लड़की के चचेरे भाई से हुई और एक दिन उक्त लड़की का नंबर मिल गया था. प्रेमी आठ वर्ष पूर्व ही बिहारीगंज के ही नगवास नगर के मो हसबुल की पुत्री हसीना खातून से निकाह कर चुका है. उससे उसे पांच वर्षीय पुत्र भी है.